सीबीएसई प्रधानाचार्यों और काउंसलरों के लिए 5 शहरों में आयोजित करेगा करियर जागरूकता कार्यक्रम, शेड्यूल जानें

Abhay Pratap Singh | June 8, 2025 | 06:10 PM IST | 1 min read

सीबीएसई करियर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन गुवाहाटी, बेंगलुरु, वाराणसी, देहरादून और उदयपुर में किया जाएगा।

सीबीएसई करियर अवेयरनेस प्रोग्राम की शुरुआत 12 जून, 2025 से की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीबीएसई करियर अवेयरनेस प्रोग्राम की शुरुआत 12 जून, 2025 से की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से जून और जुलाई 2025 में संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्यों और काउंसलरों के लिए करियर जागरूकता कार्यक्रम (Career Awareness Programmes) आयोजित किया जाएगा। सीबीएसई करियर जागरूकता कार्यक्रम 2025 की शुरुआत 12 जून से 26 जुलाई तक देश के पांच शहरों में की जाएगी।

करियर जागरूकता कार्यक्रम 5 सत्रों में आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक सत्र का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल पर सुबह 9:30 बजे तक पहुंचने की सलाह दी गई है। सीबीएसई करियर अवेयरनेस प्रोग्राम्स का आयोजन गुवाहाटी, बेंगलुरु, वाराणसी, देहरादून और उदयपुर में किया जाएगा।

सीबीएसई ने प्रधानाचार्यों और काउंसलरों को प्रत्येक स्थान के लिए दिए गए लिंक का उपयोग करके पंजीकरण करने की सलाह दी है। चयनित प्रतिभागियों को पुष्टि के लिए ईमेल भेजे जाएंगे। भागीदारी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। सीबीएसई ने कहा कि, “यात्रा और आवास व्यय (टीए/डीए) प्रतिभागियों द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा।”

इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल लीडर्स और काउंसलर के बीच छात्रों के लिए उपलब्ध शैक्षिक और करियर के अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। वहीं, इन सत्रों का उद्देश्य स्कूलों को छात्रों को करियर विकल्पों, उच्च शिक्षा और छात्रवृत्तियों पर संरचित मार्गदर्शन प्रदान करने में मदद करना है।

Also readCBSE: हांगकांग विश्वविद्यालय सीबीएसई टॉप टैलेंट को फुल-राइड स्कॉलरशिप देगी, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जानें

CBSE’s Career Awareness Programmes: कार्यक्रम शेड्यूल

नीचे दी गई सारणी में सीबीएसई करियर अवेयरनेस प्रोग्राम शेड्यूल की जांच कर सकते हैं:

तिथिकार्यक्रम स्थलस्कूल का नाम और पता
12 जून, 2025रॉयल ग्लोबल स्कूलतिरूपति बालाजी मंदिर के सामने / आईएसबीटी, राष्ट्रीय राजमार्ग-37, बेटकुची, गुवाहाटी, असम - 781035
20 जून, 2025दिल्ली पब्लिक स्कूल (नॉर्थ)35/1ए सातनूर गांव, जलाहोबली, बेंगलुरु उत्तरी तालुक, बेंगलुरु, कर्नाटक
7 जुलाई, 2025सनबीम स्कूलवरुणा सेंट्रल जेल रोड, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
18 जुलाई, 2025दून इंटरनेशनल स्कूलरिवरसाइड कैम्पस, पौंधा, देहरादून
26 जुलाई, 2025रॉकवुड्स हाई स्कूलचित्रकोट नगर, भुवाणा, उदयपुर

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications