Anti-Ragging Day: एनएमसी ने मेडिकल संस्थानों से 12 अगस्त को एंटी-रैगिंग दिवस मनाने का किया अनुरोध
यूजीसी ने वर्ष 2023 में यह निर्णय लिया था कि 12 अगस्त को 'रैगिंग-रोधी दिवस' और 12 से 18 अगस्त तक 'रैगिंग-रोधी सप्ताह' के रूप में मनाया जाएगा।
Santosh Kumar | August 8, 2025 | 02:00 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने एक नोटिस जारी कर देश के सभी चिकित्सा संस्थानों से 12 अगस्त को 'रैगिंग-रोधी दिवस' के रूप में मनाने और 12 से 18 अगस्त तक 'रैगिंग-रोधी सप्ताह' आयोजित करने को कहा है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने वर्ष 2023 में यह निर्णय लिया था कि रैगिंग के खिलाफ जागरुकता बढ़ाने के लिए 12 अगस्त को 'रैगिंग-रोधी दिवस' और 12 से 18 अगस्त तक 'रैगिंग-रोधी सप्ताह' के रूप में मनाया जाएगा।
एनएमसी ने कहा, ‘‘यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों में रैगिंग की समस्या को समाप्त करने के लिए नियम बनाए हैं। ये नियम अनिवार्य हैं और सभी संस्थानों को इनका पूर्ण रूप से पालन करना आवश्यक है, जिसमें निगरानी तंत्र भी शामिल है।’’
रैगिंग रोकने के लिए विभिन्न कार्यक्रम
यूजीसी ने रैगिंग रोकने के लिए विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम और मीडिया अभियान भी शुरू किए हैं। आयोग ने बताया कि रैगिंग पर रोक से संबंधित वीडियो भी उसकी वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं, जिन्हें उच्च शिक्षण संस्थान उपयोग कर सकते हैं।
एनएमसी ने नोटिस में यूजीसी का परामर्श भी संलग्न किया गया है, जिसमें संस्थानों से नारा लेखन, निबंध लेखन, पोस्टर बनाना, लोगो डिजाइनिंग, नुक्कड़ नाटक, फोटोग्राफी, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित करने का आग्रह किया गया है।
प्रमाणपत्र और पुरस्कार देने का सुझाव
प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रमाणपत्र और पुरस्कार देने का सुझाव भी दिया गया है। सोशल मीडिया अभियानों, संस्थान प्रमुखों के वीडियो संदेश वेबसाइट पर प्रदर्शित करने तथा रैगिंग-रोधी लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग की भी सलाह दी गई है।
यूजीसी ने यह भी कहा है कि कॉलेज परिसर में कार्यशालाएं, सेमिनार, चर्चा सत्र और रचनात्मक गतिविधियां जैसे 'सेल्फी कॉर्नर' लगाकर जागरूकता बढ़ाई जाए। साथ ही, छात्रों को डिजिटल पोस्टर, रील और लघु वीडियो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए।
इनपुट-पीटीआई
अगली खबर
]बीएचयू के प्रोफेसर शांतनु कुमार स्वैन सिक्किम विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त, एमओई ने दी जानकारी
यह नियुक्ति राष्ट्रपति मुर्मू ने केंद्रीय विश्वविद्यालय की ‘विजिटर’ के रूप में की है। वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक पद पर कार्यरत स्वैन के पास भारत के अग्रणी संस्थानों में से एक में काम करने का व्यापक अनुभव है।
Press Trust of Indiaविशेष समाचार
]- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ