BITS Pilani Placement 2025: बिट्स पिलानी में जुलाई तक 80% से अधिक छात्रों को मिली नौकरी, औसत वेतन में 14% उछाल

Santosh Kumar | August 8, 2025 | 01:13 PM IST | 2 mins read

इस वर्ष, लगभग 100 पीएचडी स्कॉलर्स को प्लेसमेंट मिला है। इनमें से 42 को उद्योग जगत में और 58 को शैक्षणिक संस्थानों में नियुक्ति मिली।

बिट्स पिलानी के कुलपति प्रोफेसर रामगोपाल राव ने कहा कि इस साल कैंपस भर्तियां विशिष्ट क्षेत्रों पर केंद्रित रहीं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बिट्स पिलानी के कुलपति प्रोफेसर रामगोपाल राव ने कहा कि इस साल कैंपस भर्तियां विशिष्ट क्षेत्रों पर केंद्रित रहीं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: बिट्स पिलानी ने अपने 2025 स्नातक बैच के प्लेसमेंट आंकड़े जारी कर दिए हैं। जुलाई 2025 तक, संस्थान के 80.08% छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11% अधिक है। इस वर्ष, देश भर के कॉलेजों में प्लेसमेंट मिले-जुले रहे हैं। आईटी सेवाओं और स्टार्टअप्स में नियुक्तियों में गिरावट आई है, जबकि क्वांट ट्रेडिंग, कोर इंजीनियरिंग, परामर्श और अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में नौकरियों में मजबूती बनी हुई है।

2025 बैच का औसत वेतन पिछले वर्ष के ₹17 लाख से 14% बढ़कर ₹19.4 लाख प्रति वर्ष हो गया है। औसत वेतन ₹22 लाख प्रति वर्ष है। एल्गोरिथम ट्रेडिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन जैसे क्षेत्रों में घरेलू पैकेज में 44% की वृद्धि हुई है।

बिट्स पिलानी के कुलपति प्रोफेसर रामगोपाल राव ने कहा कि इस साल कैंपस भर्तियां विशिष्ट क्षेत्रों पर केंद्रित रहीं। आईटी में भर्तियां धीमी रहीं, जबकि ट्रेडिंग, कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग और आरएंडडी में अच्छी मांग देखी गई।

500 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया

संस्थान के प्रैक्टिस स्कूल इंटर्नशिप मॉडल ने प्री-प्लेसमेंट ऑफर बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। प्लेसमेंट में 500 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिनमें टावर रिसर्च, क्वाडआई, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेजन, बीसीजी और कियर्नी शामिल हैं।

आईटी सेवाओं में भर्तियां कम रहीं, लेकिन निवेश बैंकिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स में मांग बनी रही। इसमें वेल्स फ़ार्गो, गोल्डमैन सैक्स, क्वालकॉम और माइक्रोन जैसी कंपनियों ने योगदान दिया।

Also readबीएचयू के प्रोफेसर शांतनु कुमार स्वैन सिक्किम विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त, एमओई ने दी जानकारी

पीएचडी स्कॉलर्स को प्लेसमेंट मिला

भारत और दुबई के मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि बिट्स पिलानी ने इस वर्ष प्लेसमेंट में अच्छी प्रगति की है। छात्रों को एआई, एमएल, क्वांट ट्रेडिंग से लेकर कोर इंजीनियरिंग और आरएंडडी तक के क्षेत्रों में अच्छी नौकरियां मिली हैं।

इस वर्ष, भारतीय परिसरों से लगभग 100 पीएचडी स्कॉलर्स को प्लेसमेंट मिला। इनमें से 42 को उद्योग जगत में और 58 को शैक्षणिक संस्थानों में नियुक्ति मिली। 2025 बैच के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया चल रही है और आने वाले हफ्तों में जारी रहेगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications