NIOS April-May Exam 2026: एनआईओएस 10वीं, 12वीं अप्रैल-मई परीक्षा पंजीकरण शुरू, sdmis.nios.ac.in से करें आवेदन

Saurabh Pandey | November 21, 2025 | 02:09 PM IST | 2 mins read

एनआईओएस तीन अलग-अलग दस्तावेजों - अंकतालिका, प्रोविजनल प्रमाणपत्र और अंतिम उत्तीर्ण प्रमाणपत्र के बजाय एक ही रिजल्ट डाक्यूमेंट, मार्कशीट कम सर्टिफिकेट जारी करता है।

एनआईओएस ने अक्टूबर-नवंबर सत्र के लिए अपनी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने कक्षा 10वीं, 12वीं अप्रैल-मई परीक्षा 2026 के लिए 21 नवंबर से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो विद्यार्थी कक्षा 10वीं, 12वीं अप्रैल-मई परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं अप्रैल-मई 2026 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2025 है।

NIOS April-May Exam 2026: आवेदन शुल्क

एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं अप्रैल-मई 2026 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये प्रति विषय है। प्रत्येक विषय (प्रैक्टिकल सहित) के लिए 150 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। आवेदन विंडो 21 से 31 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ खुली रहेगी। प्रत्येक विषय के लिए 150 रुपये विलंब शुल्क देना होगा। 1 से 10 जनवरी, 2026 तक 1600 रुपये का समेकित विलंब शुल्क लागू होगा। परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

उच्चतर माध्यमिक पाठ्यक्रम के शिक्षार्थियों को उत्तीर्णता प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के ब्लॉक/सत्र और वर्ष के बीच दो वर्ष का अनिवार्य अंतराल सुनिश्चित करना होगा। यदि शिक्षार्थी के पास दो वर्ष का अंतराल नहीं है, तो उसे आगामी अप्रैल-मई 2026 की परीक्षाओं के लिए अधिकतम चार विषयों (पहले से उत्तीर्ण विषयों सहित) में ही पंजीकरण कराना होगा।

NIOS April-May Exam 2026: आवेदन प्रक्रिया जानें

  1. एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर, एनआईओएस पब्लिक परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अपना 12 अंकों का नामांकन नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
  4. एनआईओएस आवेदन पत्र भरें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  5. अब भरे हुए पंजीकरण फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

Also read NIOS Time Table 2025 Revised: एनआईओएस कक्षा 10वीं-12वीं की डेटशीट संशोधित, पूरा शेड्यूल और डाउनलोड चरण जानें

NIOS Datesheet 2025: अक्टूबर-नवंबर सत्र की डेटशीट

एनआईओएस ने अक्टूबर-नवंबर सत्र के लिए अपनी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की है। ये संशोधित परीक्षा तिथियां बिहार, ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र और देश भर के केंद्रों के चुनिंदा विषयों पर लागू होंगी। बिहार में, एनआईओएस कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जो मूल रूप से 6 नवंबर को होने वाली थीं, अब 29 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएंगी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]