Live

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 पंजीकरण 21 जुलाई से; जानें शेड्यूल, आवेदन प्रक्रिया

नीट 2025 काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स, प्रत्येक राउंड की चॉइस फिलिंग शुरू होने से पहले एमसीसी द्वारा जारी किया जाएगा।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 14 जून को नीट यूजी 2025 के परिणाम घोषित किए। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | July 14, 2025 | 10:23 PM IST

MCC NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई 2025 से शुरू होंगे। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की आखिरी तारीख 28 जुलाई है, जबकि सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

इसके बाद उम्मीदवारों को 1 से 6 अगस्त 2025 तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया 4 राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल हैं।

काउंसलिंग प्रक्रिया एमसीसी द्वारा 15% एआईक्यू सीटों, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, जिपमर , ईएसआईसी और एएफएमसी के लिए आयोजित की जाएगी, जबकि राज्य काउंसलिंग प्राधिकरण 85% राज्य कोटे की सीटों के लिए जिम्मेदार होंगे।

NEET UG 2025 Counselling: राउंड 1 नीट यूजी सीट मैट्रिक्स डेट

नीट 2025 काउंसलिंग पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर नीट रोल नंबर, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम और अन्य विवरण के साथ पंजीकरण करना होगा, साथ ही पंजीकरण शुल्क सुरक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।

नीट 2025 काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स, प्रत्येक राउंड की चॉइस फिलिंग शुरू होने से पहले एमसीसी द्वारा जारी किया जाएगा। नीट यूजी राउंड 1 के लिए सीट मैट्रिक्स 18 से 19 जुलाई को आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।

Also read MCC NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी; राउंड 1 रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से, जानें टाइमटेबल

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग आवेदन प्रक्रिया

लिंक एक्टिव होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए आवेदन कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'UG Medical' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • नीट यूजी काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां स्क्रीन पर पूछे गए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड कर लें।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 14 जून को नीट यूजी 2025 के परिणाम घोषित किए। परीक्षा में कुल 22,09,318 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,36,531 उम्मीदवारों को मेडिकल सत्र 2025-26 के लिए योग्य घोषित किया गया है।

लाइव अपडेट
एमसीसी ने आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। नीट 2025 काउंसलिंग आवेदन प्रक्रिया, शुल्क, दस्तावेज़ों आदि के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार इस वेबसाइट पर बने रहें।

July 14, 2025 | 10:23 PM IST

NEET UG Counselling Dates 2025: यूजी स्टेट कोटा ऑफिशियल वेबसाइट

राज्य काउंसलिंग प्राधिकरण वेबसाइट

आंध्र प्रदेश

डॉ एनटीआर स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, विजयवाड़ा

drntr.uhsap.in

अरुणाचल प्रदेश

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय

apdhte.nic.in

असम

चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई)

dme.assam.gov.in

बिहार

बीसीईसीई बोर्ड

bceceboard.bihar.gov.in

चंडीगढ़ (यूटी)

जीएमसीएच, चंडीगढ़

gmch.gov.in

छत्तीसगढ़

चिकित्सा शिक्षा निदेशालय

cgdme.admissions.nic.in

गोवा

तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई)

dte.goa.gov.in

गुजरात

एसीपीयूजीएमईसी

medadmgujarat.org

हरियाणा

डीएमईआर, हरियाणा

dmer.haryana.gov.in

जम्मू और कश्मीर

जेकेबीओपीईई

jkbopee.gov.in

झारखंड

जेसीईसीईबी

jceceb.jharkhand.gov.in

कर्नाटक

केईए

kea.kar.nic.in

केरल

सीईई, केरल

cee.kerala.gov.in

मध्य प्रदेश

डीएमई, एमपी

dme.mponline.gov.in

महाराष्ट्र

राज्य सीईटी सेल

cetcell.mahacet.org

मणिपुर

डीएचएस, मणिपुर

manipurhealthdirectorate.mn.gov.in

मेघालय

स्वास्थ्य सेवा निदेशक

meghealth.gov.in

मिजोरम

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग

dhte.mizoram.gov.in

नागालैंड

तकनीकी शिक्षा निदेशालय

dtenagaland.org.in

ओडिशा

ओजेईई समिति

ojee.nic.in

पुदुचेरी

सेंटैक

centacpuducherry.in

पंजाब

बीएफयूएचएस

bfuhs.ac.in

राजस्थान

घोषित किए जाने हेतु

तमिलनाडु

डीएमई, तमिलनाडु

tnmedicalselection.net

त्रिपुरा

डीएमई, त्रिपुरा

dme.tripura.gov.in

उत्तर प्रदेश

चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशालय

upneet.gov.in

उत्तराखंड

एचएनबीयूएमयू

hnbumu.ac.in

पश्चिम बंगाल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

wbmcc.nic.in

July 14, 2025 | 10:22 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: प्रवेश प्रक्रिया में 3 मुख्य राउंड

नीट यूजी (ऑल इंडिया कोटा) के अंतर्गत एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य संबद्ध चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 3 राउंड में और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड में आयोजित की जाएगी। सीट आवंटन पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया होगी।

July 14, 2025 | 09:13 PM IST

NEET UG 2025 Result: एमपी के छात्रों के रोके गए नीट रिजल्ट जारी

एनटीए ने मध्य प्रदेश के उन अभ्यर्थियों के लिए नीट यूजी परिणाम 2025 घोषित कर दिया है, जिनके परिणाम परीक्षा के दौरान बिजली कटौती से संबंधित एक याचिका पर उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद रोक दिए गए थे।

July 14, 2025 | 08:41 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी शेड्यूल

July 14, 2025 | 06:13 PM IST

MCC NEET UG Counselling 2025: एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 शेड्यूल

July 14, 2025 | 05:31 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 शेड्यूल

July 14, 2025 | 04:34 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग आवेदन प्रक्रिया

लिंक एक्टिव होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए आवेदन कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'UG Medical' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • नीट यूजी काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां स्क्रीन पर पूछे गए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड कर लें।

July 14, 2025 | 03:50 PM IST

NEET UG Counselling Schedule: एमसीसी द्वारा 15% एआईक्यू सीटों

काउंसलिंग प्रक्रिया एमसीसी द्वारा 15% एआईक्यू सीटों, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, जिपमर , ईएसआईसी और एएफएमसी के लिए आयोजित की जाएगी, जबकि राज्य काउंसलिंग प्राधिकरण 85% राज्य कोटे की सीटों के लिए जिम्मेदार होंगे।

July 14, 2025 | 03:01 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 शेड्यूल

July 14, 2025 | 02:41 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Dates: नीट यूजी सीट मैट्रिक्स 2025

एनएमसी द्वारा 18 से 19 जुलाई तक सीट मैट्रिक्स जारी किया जाएगा। इसके बाद, पंजीकरण और शुल्क भुगतान प्रक्रिया 21 से 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि भुगतान की अंतिम तिथि 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे है।

July 14, 2025 | 02:38 PM IST

MCC NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी

एमसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल पीडीएफ के रूप जारी कर दिया है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]