HP NMMS Admit Card 2025: हिमाचल प्रदेश एनएमएमएस एडमिट कार्ड जारी, 2 नवंबर को होगी परीक्षा; डाउनलोड चरण जानें

Abhay Pratap Singh | October 24, 2025 | 11:24 AM IST | 1 min read

हिमाचल प्रदेश एनएमएमएस एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

हिमाचल प्रदेश एनएमएमएस 2025 परीक्षा 2 नवंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
हिमाचल प्रदेश एनएमएमएस 2025 परीक्षा 2 नवंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश (HP) में नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप 2025 परीक्षा (NMMS 2025 Exam) के लिए एडमिट कार्ड 24 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट himachalservices.nic.in/scert पर जाकर एचपी एनएमएमएस एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एनएमएमएस हिमाचल प्रदेश 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एचपी एनएमएमएस 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है, इसके बिना छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश एनएमएमएस परीक्षा 2025 2 नवंबर को आयोजित की जाएगी। एनएमएमएस एडमिट कार्ड 2025 में छात्र का नाम, रोल नंबर, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा कार्यक्रम जैसे विवरण की जांच कर सकते हैं। एससीईआरटी अप्रैल 2026 में एनएमएमएस एचपी एग्जाम 2025 का रिजल्ट जारी करेगा।

Also readDelhi NIOS: दिल्ली एनआईओएस 10वीं के लगभग 70% छात्र पिछले चार वर्षों में अनुत्तीर्ण- RTI में खुलासा

एनएमएमएस 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। एनएमएमएस एचपी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से 30 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी।

केंद्रीय क्षेत्र योजना “राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा” के तहत हिमाचल प्रदेश के 832 विद्यार्थियों को चार वर्षों अर्थात कक्षा 9 से 12 तक प्रति माह 1000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है। नवीनतम अपडेट के लिए scerthp.org पर विजिट कर सकते हैं।

Himachal Pradesh NMMS Admit Card 2025: डाउनलोड चरण जानें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके एचपी एनएमएमएस 2025 हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एससीईआरटी की वेबसाइट himachalservices.nic.in/scert पर जाएं।
  • एनएमएमएस एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडों में क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • एचपी एनएमएमएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications