UPPSC PCS Prelims Answer Key 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स आंसर की डाउनलोड करने की अंतिम तिथि आज

Abhay Pratap Singh | October 24, 2025 | 10:22 AM IST | 2 mins read

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तिथि 25 अक्टूबर है।

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 एग्जाम 12 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 एग्जाम 12 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 24 अक्टूबर को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी डाउनलोड करने का लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 उत्तर कुंजी 18 अक्टूबर को सामान्य अध्ययन (GS) पेपर-1 और सीएसएटी (CSAT) पेपर-2 के लिए जारी की गई थी। यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 आंसर की पर उम्मीदवारों को ऑफलाइन आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 25 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे तक का समय दिया गया है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “प्रश्नोत्तर में कोई विसंगति होने पर सामान्य अध्ययन प्रथम व सामान्य अध्ययन द्वितीय के लिए अलग-अलग प्रत्यावेदन संबंधित प्रश्न एवं साक्ष्य के साथ निर्धारित प्रारूप में ‘परीक्षा नियंत्रक, अतिगोपन-5 अनुभाग, उ. प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज-211018’ पर डाक अथवा आयोग काउंटर पर उपलब्ध करा सकते हैं।”

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को दो सत्रों में आयोजित की गई थी। पेपर 2 में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33% अंक प्राप्त करना होगा। नवीनतम अपडेट और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readUPPSC RO ARO Mains: यूपीपीएससी आरओ एआरओ मेन्स के लिए uppsc.up.nic.in पर करें आवेदन, अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

UPPSC PCS Prelims Marking Scheme: अंकन योजना

यूपीपीएससी पीसीएल प्रीलिम्स 2025 एग्जाम दो पेपरों के लिए आयोजित की गई थी:

  • पेपर 1 में कुल 200 अंकों के लिए 150 प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए +1.33 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काटे जाएंगे।
  • पेपर 2 में 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न थे। प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर -0.66 अंक काटा जाएगा। यह पेपर क्वालीफाइंग प्रकृति का है।

UPPSC PCS Prelims Answer Key 2025: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा उत्तर कुंजी 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
  • सबमिट पर क्लिक करें और आपकी उत्तर कुंजी प्रदर्शित हो जाएगी।
  • उत्तर कुंजी की जांच करें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications