Abhay Pratap Singh | October 24, 2025 | 10:22 AM IST | 2 mins read
यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तिथि 25 अक्टूबर है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 24 अक्टूबर को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी डाउनलोड करने का लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 उत्तर कुंजी 18 अक्टूबर को सामान्य अध्ययन (GS) पेपर-1 और सीएसएटी (CSAT) पेपर-2 के लिए जारी की गई थी। यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 आंसर की पर उम्मीदवारों को ऑफलाइन आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 25 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे तक का समय दिया गया है।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “प्रश्नोत्तर में कोई विसंगति होने पर सामान्य अध्ययन प्रथम व सामान्य अध्ययन द्वितीय के लिए अलग-अलग प्रत्यावेदन संबंधित प्रश्न एवं साक्ष्य के साथ निर्धारित प्रारूप में ‘परीक्षा नियंत्रक, अतिगोपन-5 अनुभाग, उ. प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज-211018’ पर डाक अथवा आयोग काउंटर पर उपलब्ध करा सकते हैं।”
यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को दो सत्रों में आयोजित की गई थी। पेपर 2 में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33% अंक प्राप्त करना होगा। नवीनतम अपडेट और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यूपीपीएससी पीसीएल प्रीलिम्स 2025 एग्जाम दो पेपरों के लिए आयोजित की गई थी:
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी प्रवेश तथा केवल पीएचडी में प्रवेश के लिए कराई जाती है।
Abhay Pratap Singh