CSIR UGC NET December 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर पंजीकरण की अंतिम तिथि आज, 27 अक्टूबर के करें सुधार

Abhay Pratap Singh | October 24, 2025 | 09:24 AM IST | 2 mins read

सीएमआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन विंडो बंद होने के बाद उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक शुल्क भुगतान कर सकते हैं।

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से 24 अक्टूबर को जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 (Joint CSIR UGC-NET December 2025) के लिए पंजीकरण विंंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन विंडो बंद होने के बाद उम्मीदवार 25 अक्टूबर, को रात 11:50 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। पंजीकृत कैंडिडेट के लिए आवेदन सुधार विंडो 27 से 29 अक्टूबर, 2025 तक रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी।

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1150 रुपए, सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपए और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ पीडब्ल्यूबीडी/ थर्ड जेंडर उम्मीदवारों को 300 का आवेदन शुल्क देना होगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन फीस नेट बैंकिंग/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के माध्यम से ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान करने और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति’, ‘सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश’ और ‘केवल पीएचडी में प्रवेश’ के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए यह परीक्षा कराई जाती है।

Also readUGC: यूजीसी ने ओडीएल कार्यक्रमों की मान्यता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की, 10 नवंबर लास्ट डेट

Joint CSIR UGC-NET December 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर शेड्यूल

जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जांच नीचे सारणी में कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां

आवेदन पत्र जमा करने की तिथि (https://csirnet.nta.nic.in/)

25 सितंबर 2025 से 24 अक्टूबर 2025 तक (रात्रि 11:50 बजे तक)

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

25 अक्टूबर, 2025 (रात 11:50 बजे तक)

आवेदन पत्र विवरण में सुधार (केवल वेबसाइट पर) *

27 से 29 अक्टूबर 2025 तक (रात 11:50 बजे तक)

परीक्षा शहर की घोषणा

वेबसाइट पर बाद में सूचित किया जाएगा

NTA वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना

वेबसाइट पर बाद में सूचित किया जाएगा

परीक्षा की तिथि

18 दिसंबर, 2025

परीक्षा अवधि

180 मिनट (03:00 घंटे)

परीक्षा का समय

शिफ्ट-1: सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक


शिफ्ट-2: दोपहर 03:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक

रिकॉर्ड किए गए रिस्पॉन्स और प्रोविजनल आंसर की का प्रदर्शन

वेबसाइट पर बाद में सूचित किया जाएगा

पेपर का माध्यम

अंग्रेजी और हिंदी

कुल टेस्ट पेपर

1. रसायनिक विज्ञान (Chemical Sciences)


2. पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागरीय और ग्रहीय विज्ञान (Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Sciences)


3. जीव विज्ञान (Life Sciences)


4. गणितीय विज्ञान (Mathematical Sciences)


5. भौतिक विज्ञान (Physical Sciences)

वेबसाइट

https://csirnet.nta.nic.in/, https://nta.ac.in/

NTA वेबसाइट पर परिणाम की घोषणा

वेबसाइट पर बाद में सूचित किया जाएगा

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications