Santosh Kumar | December 15, 2025 | 07:34 PM IST | 1 min read
क्लैट 2026 स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, मिले हुए मार्क्स, ओवरऑल रैंक और कैटेगरी रैंक जैसी डिटेल्स होंगी।

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) द्वारा आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 रिजल्ट 17 दिसंबर, 2025 को जारी होने की उम्मीद है। अधिकारियों के अनुसार, क्लैट रिजल्ट सुबह 10 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध होने की संभावना है। क्लैट 2026 परीक्षा 7 दिसंबर को सफलतापूर्वक आयोजित की गई। क्लैट रिजल्ट 2026 से संबंधित जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एनएलयू-लखनऊ के एक सीनियर सदस्य ने बताया कि क्लैट रिजल्ट सुबह 10 बजे तक आने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा, "नतीजे 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे से पहले वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।"
परीक्षा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज और दूसरे हिस्सा लेने वाले संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले यूजी और पीजी लॉ प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित की गई। क्लैट 2026 के लिए 92,000 से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
इनमें से 88,657 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जो लगभग 96 प्रतिशत अटेंडेंस रेट है। क्लैट 2026 में शामिल हुए कुल उम्मीदवारों में से 75,009 ने अंडरग्रेजुएट टेस्ट दिया, जबकि 17,335 पोस्टग्रेजुएट परीक्षा में शामिल हुए।
क्लैट 2026 स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, मिले हुए मार्क्स, ओवरऑल रैंक और कैटेगरी रैंक जैसी डिटेल्स होंगी। रिजल्ट की घोषणा के बाद कंसोर्टियम द्वारा सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग प्रोसेस शुरू होगी।
मार्किंग स्कीम के अनुसार, हर सही जवाब के लिए 1 नंबर मिलेगा, और हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर काटे जाएंगे। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज ऑब्जेक्शन पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की और रिजल्ट तैयार किया जाएगा।