NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी राउंड 1 रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन, जानें आवेदन प्रक्रिया, सीट अलॉटमेंट डेट

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी उम्मीदवारों की रैंक, भरे गए विकल्पों और विभिन्न कॉलेजों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित करेगा।

एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | July 21, 2025 | 01:51 PM IST

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी राउंड 1 के लिए पंजीकरण विंडो खोल दी गई है। पंजीकरण और शुल्क भुगतान प्रक्रिया 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि भुगतान उसी दिन दोपहर 3 बजे तक किया जा सकेगा। नीट यूजी काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

नीट काउंसलिंग के लिए पंजीकरण के बाद अगला चरण विकल्प भरने और लॉक करने का है, जिसमें उम्मीदवार अपनी रैंक, सीट की उपलब्धता और अन्य प्राथमिकताओं के आधार पर पसंदीदा कॉलेज और पाठ्यक्रम चुन सकते हैं।

एमसीसी उम्मीदवारों की रैंक, भरे गए विकल्पों और विभिन्न कॉलेजों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित करेगा। इस वर्ष, एमसीसी काउंसलिंग के चार दौर आयोजित करेगा - राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड।

MCC NEET UG 2025 Counselling: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट डेट

उम्मीदवार 22 से 28 जुलाई, 2025 तक अपने विकल्प भर सकते हैं। हालांकि, विकल्प लॉक करने की सुविधा केवल 28 जुलाई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक ही उपलब्ध होगी। सीट आवंटन प्रक्रिया 29 और 30 जुलाई को पूरी होगी।

परिणाम 31 जुलाई, 2025 को घोषित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 1 से 6 अगस्त तक रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ज्वाइन करने वाले उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 7 और 8 अगस्त, 2025 को किया जाएगा।

Also read MCC NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी; राउंड 1 रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से, जानें टाइमटेबल

NEET UG 2025 Counselling: राउंड 1 आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'UG Medical' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • नीट यूजी काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां स्क्रीन पर पूछे गए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड कर लें।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 14 जून को नीट यूजी 2025 के परिणाम घोषित किए। परीक्षा में कुल 22,09,318 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,36,531 उम्मीदवारों को मेडिकल सत्र 2025-26 के लिए योग्य घोषित किया गया है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]