NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 शेड्यूल जारी, चॉइस फिलिंग विंडो कल होगी ओपन

Santosh Kumar | December 22, 2024 | 04:29 PM IST | 1 min read

शेड्यूल के अनुसार, नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया कल यानी 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 शेड्यूल mcc.nic.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग में खाली एआईक्यू और राज्य कोटा सीटों के लिए नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 शेड्यूल देख सकते हैं। राउंड 3 के लिए कोई नई पंजीकरण प्रक्रिया नहीं होगी।

शेड्यूल के अनुसार, नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया कल यानी 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए चॉइस-फिलिंग विंडो आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

चॉइस फिलिंग विंडो तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपने नीट यूजी रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन की आवश्यकता होगी। नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 चॉइस लॉकिंग की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, सुबह 11 बजे है।

NEET UG 2024 Counselling: सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 24 दिसंबर

इसके बाद, एमसीसी नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा। नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट उम्मीदवार की रैंक, वरीयता, आरक्षण नीतियों, सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा।

नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 24 दिसंबर को जारी किया जाएगा। जारी नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थियों को 25 से 30 दिसंबर तक शाम 5 बजे तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

Also read NEET UG 2025 Syllabus: एनएमसी ने जारी किया नीट यूजी का सिलेबस, एनटीए जल्द शुरू करेगा रजिस्ट्रेशन

NEET UG Counselling 2024: आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवारों को नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड
  • नीट 2024 स्कोरकार्ड
  • कक्षा 10 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट (जन्म तिथि के लिए)
  • कक्षा 12 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • आईडी प्रूफ
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आठ पासपोर्ट साइज फोटो
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]