NEET UG 2025 Syllabus: एनएमसी ने जारी किया नीट यूजी का सिलेबस, एनटीए जल्द शुरू करेगा रजिस्ट्रेशन

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) नीट यूजी 2025 एग्जाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर अधिसूचना जारी करेगा।

नीट यूजी 2025 सिलेबस एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट यूजी 2025 सिलेबस एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | December 17, 2024 | 05:00 PM IST

नई दिल्ली: नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए अधिसूचना राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किसी भी समय जारी किए जाने की संभावना है। इस बीच, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। नीट यूजी 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर नीट यूजी 2025 पाठ्यक्रम देख सकते हैं।

एनएमसी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि एनएमसी की वेबसाइट पर नीट (यूजी) 2025 का सिलेबस प्रकाशित कर दिया गया है। अभ्यर्थी नीट यूजी सिलेबस 2025 की मदद से शैक्षणिक सत्र 2025-26 की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

NEET UG 2025 Exam Date: नीट यूजी परीक्षा तिथि जल्द

नीट यूजी 2025 परीक्षा देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। नीट यूजी 2025 की परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।

एनटीए जल्द ही नीट यूजी 2025 परीक्षा तिथि और आवेदन की विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा। एनटीए द्वारा नीट यूजी 2025 अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जारी की जाएगी।

Also readNEET 2025: नीट में आवेदन के लिए उम्र सीमा क्या है? जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

NEET UG Syllabus 2025: नीट यूजी सिलेबस 2025

एनटीए की कार्यप्रणाली की जांच के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने नीट परीक्षा के लिए हाइब्रिड मोड, कम प्रयास और बहु-चरणीय परीक्षा का सुझाव दिया है। इसकी डिटेल्स अधिसूचना के माध्यम से दी जाएगी।

नीट यूजी 2025 फिजिक्स सिलेबस

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका की मदद से नीट यूजी पाठ्यक्रम 2025 के अनुसार भौतिकी के प्रमुख विषयों की जांच कर सकते हैं-

फिजिक्स एंड मेजरमेंटइलेक्ट्रोस्टैटिक्स
काइनेटिक्सकरंट इलेक्ट्रिसिटी
लॉज ऑफ मोशनमैग्नेटिक इफेक्ट्स ऑफ करंट एंड मैग्नेटिज़म
वर्क, एनर्जी और पावरइलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन और आल्टरनेटिंग करंट्स
रोटेशनल मोशनइलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स
ग्रेविटेशनऑप्टिक्स
प्रॉपर्टीज ऑफ सॉलिड्स एंड लिक्विड्सड्यूल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन
थर्मोडायनामिक्सएटम्स एंड न्यूक्ली
काइनेटिक थ्योरी ऑफ गैसेसइलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस
ऑस्सीलेशन एंड वेव्सएक्सपेरिमेंटल स्किल्स

नीट यूजी 2025 बायोलॉजी सिलेबस

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका की मदद से नीट यूजी पाठ्यक्रम 2025 के अनुसार बायोलॉजी के प्रमुख विषयों की जांच कर सकते हैं-

डायवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्डरिप्रोडक्शनस्ट्रक्चरल ऑर्गनाइजेशन इन एनिमल्स एंड प्लांट्स
जेनेटिक्स एंड ईवोल्यूशनसेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शनबायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर
प्लांट फिजियोलॉजीबायोटेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लिकेशंसह्यूमन फिजियोलॉजी
ईकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट

Also readNEET UG 2025 Exam Date: नीट यूजी परीक्षा तिथि जल्द; जानें आवेदन प्रक्रिया, शुल्क, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज

नीट यूजी 2025 केमिस्ट्री सिलेबस

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका की मदद से नीट यूजी पाठ्यक्रम 2025 के अनुसार केमिस्ट्री के प्रमुख विषयों की जांच कर सकते हैं-

फिजिकल केमिस्ट्रीइनऑर्गेनिक केमिस्ट्रीऑर्गेनिक केमिस्ट्री
कुछ बेसिक कांसेप्ट्स इन केमिस्ट्रीक्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड पिरियोडिसिटी इन प्रॉपर्टीजपुरीफिकेशन एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ ऑर्गेनिक कंपाउंड्स
एटॉमिक स्ट्रक्चरपी-ब्लॉक एलिमेंट्ससम-बेसिक प्रिंसिपल्स ऑफ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
केमिकल बॉन्डिंग एंड मोलिक्यूलर स्ट्रक्चरडी एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट्सहाइड्रोकार्बन
केमिकल थर्मोडायनामिक्सकोऑर्डिनेशन कंपाउंड्सऑर्गेनिक कंपाउंड्स कंटेनिंग हैलोजन्स
सॉल्यूशंस
ऑर्गेनिक कंपाउंड्स कंटेनिंग ऑक्सीजन
इक्विलिब्रियम
ऑर्गेनिक कंपाउंड्स कंटेनिंग नाइट्रोजन
रेडॉक्स रिएक्शंस एंड इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री
बायोमोलिक्यूल्स
केमिकल काइनेटिक्स
प्रिंसिपल्स रिलेटेड टू प्रैक्टिकल केमिस्ट्री


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications