NEET UG 2025 Exam Date: नीट यूजी परीक्षा तिथि जल्द; जानें आवेदन प्रक्रिया, शुल्क, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज

नीट यूजी 2025 परीक्षा में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन बदलावों की जानकारी नीट यूजी 2025 सूचना बुलेटिन में दी जाएगी।

इस साल एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा 5 मई को एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इस साल एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा 5 मई को एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | November 2, 2024 | 03:46 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही अंडरग्रेजुएट के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) परीक्षा की तारीख की घोषणा कर सकती है। एनटीए जल्द ही नीट यूजी 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी। इच्छुक उम्मीदवार जो नीट यूजी 2025 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे नोटिस जारी होने के बाद नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इस साल एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा 5 मई को एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। बता दें कि नीट यूजी 2025 परीक्षा में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उम्मीदवारों को इन बदलावों के बारे में नीट यूजी 2025 सूचना बुलेटिन में जानकारी दी जाएगी।

नीट यूजी 2025 सूचना बुलेटिन में पंजीकरण तिथि, आवेदन शुल्क, पाठ्यक्रम, पात्रता, परीक्षा पैटर्न और अन्य विवरण भी शामिल होंगे। नीट यूजी परीक्षा इस साल पूरे देश में ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी।

NEET UG 2025 Exam Date: नीट यूजी 2025 पात्रता

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की आयु 31 दिसंबर 2025 तक कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही, जो छात्र 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं या उसमें शामिल हुए हैं, वे नीट यूजी 2025 के लिए पात्र हैं।

आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी का अध्ययन करना चाहिए। योग्यता परीक्षा में सामान्य श्रेणी के लिए 50% अंक और एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए 40% अंक आवश्यक हैं।

Also readNEET UG 2025: हाइब्रिड मोड में परीक्षा कराने की सिफारिश; पेपर लीक पर लगेगी रोक, एग्जाम पैटर्न में बदलाव?

NEET UG 2025 Fees: आवेदन शुल्क

NEET UG 2024 आवेदन शुल्क का विवरण नीचे दी गई तालिका में देखा जा सकता है। यदि NTA NEET UG 2025 आवेदन शुल्क में कोई बदलाव करता है, तो इसकी सूचना उम्मीदवारों को सूचना बुलेटिन में दी जाएगी।

श्रेणियां

आवेदन शुल्क

सामान्य

1700/- रु.

सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल

1600/- रु.

एससी, एसटी, पीएच, थर्ड जेंडर के उम्मीदवार

1000/- रु.

NTA NEET UG 2025: जरूरी दस्तावेज

नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को पासपोर्ट आकार की फोटो, बाएं और दाएं अंगूठे और उंगली के निशान, हस्ताक्षर, पोस्टकार्ड आकार की तस्वीर और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। दस्तावेजों का विवरण नीचे दिया गया है-

  • वैध मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल पता
  • कक्षा 12 का विवरण (मार्कशीट, प्रमाण पत्र, रोल नंबर, स्कूल का पता और अन्य विवरण)
  • पिता और माता के नाम की सही वर्तनी
  • आधार संख्या (केवल अंतिम 4 अंक)
  • दूतावास/नागरिकता प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि कोई है)
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू है)
  • बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 12 का रोल नंबर/चुनाव कार्ड (ईपीआईसी नंबर), पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक खाता या कोई अन्य वैध सरकारी पहचान संख्या

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications