NEET UG 2025: हाइब्रिड मोड में परीक्षा कराने की सिफारिश; पेपर लीक पर लगेगी रोक, एग्जाम पैटर्न में बदलाव?

आरटीआई एक्टिविस्ट विवेक पांडे ने कहा कि नीट यूजी में कोई आयु सीमा नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा फैसला लिया गया तो पूरे देश में हंगामा मच जाएगा।

समिति के मुताबिक नीट यूजी 2025 पैटर्न में बदलाव किए जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
समिति के मुताबिक नीट यूजी 2025 पैटर्न में बदलाव किए जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | November 1, 2024 | 11:31 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। इस बीच परीक्षा में कई बदलावों पर चर्चा हो रही है। नीट यूजी में सुधार और एनटीए की कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए गठित सात सदस्यीय समिति ने शिक्षा मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में नीट यूजी 2025 को लेकर कई सुझाव दिए गए हैं। समिति ने परीक्षा को दो चरणों और हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में आयोजित करने की सिफारिश की है।

पूर्व इसरो प्रमुख डॉ. के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में गठित समिति ने शिक्षा मंत्रालय को आयु सीमा और प्रयास सीमा तय करने का सुझाव दिया है। फिलहाल नीट यूजी परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है और इसे असीमित बार दिया जा सकता है।

NEET UG 2025 Exam Date: आयु, अटेम्प्ट सीमा तय करने का सुझाव

समिति ने अब प्रयासों की संख्या पर सीमा तय करने, आंतरिक परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने और परीक्षाओं के संचालन को आउटसोर्स करने के बजाय एनटीए के लिए अधिक स्थायी कर्मचारियों को नियुक्त करने की सिफारिश की है।

इसके अलावा कहा गया है कि नीट यूजी परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जानी चाहिए, क्योंकि इसमें छात्रों की संख्या अधिक होती है। साथ ही परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जानी चाहिए और जहां यह संभव नहीं है, वहां हाइब्रिड मोड में परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए।

ऐसे केंद्रों पर प्रश्नपत्र डिजिटल रूप से भेजे जाने चाहिए और अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट पर उत्तर देने चाहिए। इससे पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोका जा सकता है। एनटीए द्वारा जल्द ही नीट यूजी 2025 परीक्षा तिथि की घोषणा nta.ac.in पर की जाएगी।

Also readMBBS Admission 2024-25: एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों को एमबीबीएस छात्रों के प्रवेश विवरण जमा करने का दिया निर्देश

NEET UG 2025 Exam Pattern: नीट यूजी 2025 परीक्षा पैटर्न

एनटीए ने कहा कि परीक्षा पैटर्न में बदलाव पर विचार किया जा रहा है। आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ विवेक पांडे ने इस संबंध में आरटीआई दायर की थी। डॉ पांडे ने कहा कि एनटीए से नीट यूजी 2025 परीक्षा पैटर्न में बदलाव से संबंधित जानकारी मांगी गई थी।

इस पर जवाब देते हुए एनटीए ने कहा है कि फिलहाल नीट यूजी 2025 परीक्षा पैटर्न में संभावित बदलावों पर विचार किया जा रहा है। समिति के मुताबिक नीट यूजी 2025 पैटर्न में बदलाव किए जाएंगे। गौरतलब है कि 2024 में एनटीए की सबसे ज्यादा परीक्षाएं चर्चा में रहीं।

बता दें कि आरटीआई एक्टिविस्ट विवेक पांडे ने कहा कि नीट यूजी में आयु सीमा नहीं होनी चाहिए। प्रयासों की संख्या सीमित करना भी गलत है। फिलहाल अभ्यर्थी जितनी बार चाहें परीक्षा दे सकते हैं। अगर आयु सीमा और प्रयासों पर कोई फैसला हुआ तो पूरे देश में हंगामा मच जाएगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications