CG NMMS Result 2025: छत्तीसगढ़ एनएमएमएस रिजल्ट cgbse.nic.in पर जारी; जिलेवार चयनित उम्मीदवारों की सूची जांचें

नेशनल-मीन्स-कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) 2025 के तहत चयनित छात्रों को उनकी शैक्षणिक पढ़ाई में मदद के लिए प्रति वर्ष 12,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ एनएमएमएस 2025 के लिए कुल 2246 छात्र चयनित किए गए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
छत्तीसगढ़ एनएमएमएस 2025 के लिए कुल 2246 छात्र चयनित किए गए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 19, 2025 | 09:28 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आज 19 मई को कक्षा 8 के छात्रों के लिए राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति (NMMS) 2025 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। एग्जाम में उपस्थित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in के माध्यम से अपना सीजी एनएमएमएस रिजल्ट 2025 देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ एनएमएमएस परीक्षा परिणाम 2025 में 13,443 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए, जिनमें से 2,246 छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए अर्हता प्राप्त किया है। बता दें कि, छत्तीसगढ़ एनएमएमएस परीक्षा 2025 के लिए कुल 32,825 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 31,016 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) दिनांक 16.02.2025 को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित की गई। उक्त परीक्षा का सम्पूर्ण परिणाम संलग्न सूची के अनुसार है। परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थियों से आग्रह है कि वे अपने परीक्षा परिणाम अवलोकन करें।”

छत्तीसगढ़ नेशनल-मीन्स-कम मेरिट स्कॉलरशिप 2025 के लिए के लिए कुल 2246 छात्र चयनित किए गए। चयनित छात्रों को उनकी शैक्षणिक पढ़ाई में मदद के लिए प्रति वर्ष 12,000 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी। छात्रवृत्ति कोटा राज्य के 28 जिलों में वितरित किया गया था, जिसमें एससी के लिए 268 सीटें, एसटी के लिए 686 और अनारक्षित श्रेणी के लिए 1,292 सीटें आरक्षित थीं।

Also readसरकारी मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले पर एससी-ओबीसी छात्रों को हरियाणा सरकार देगी छात्रवृत्ति

CG National Means-cum-Merit Scholarship Result 2025: जिलावार चयनित छात्रों की संख्या

छत्तीसगढ़ एनएमएमएस 2025 में जिलेवार चयनित छात्रों की संख्या नीचे सारणी में जांच सकते हैं:

क्रम संख्याजिलादर्जउपस्थितिउत्तीर्णचयन

1

रायपुर

1163

1089

468

179

2

महासमुंद

683

652

314

90

3

धमतरी

2030

1958

884

79

4

दुर्ग

4320

4258

2029

239

5

बेमेतरा

1119

1074

398

68

6

राजनांदगांव

5543

5242

1917

141

7

कवर्धा(कबीरधाम)

215

205

89

51

8

कांकेर

5226

5165

2919

356

9

दंतेवाड़ा

28

26

7

7

10

बस्तर

22

20

2

2

11

बिलासपुर

212

199

76

76

12

जांजगीर

4158

3557

895

84

13

सक्ती

316

303

162

49

14

कोरबा

154

147

79

78

15

सरगुजा

48

46

27

27

16

सूरजपुर

28

27

13

13

17

कोरिया

54

47

24

24

18

बलरामपुर

16

14

8

8

19

रायगढ़, सारंगढ़

3172

2968

1420

289

20

जशपुर

84

74

31

31

21

बलौदाबाजार

242

219

75

75

22

सुकमा

116

109

331

15

23

मुंगेली

305

285

114

67

24

बालोद

1766

1629

762

92

25

गरियाबंद

1579

1490

606

49

26

कोण्डागांव

194

182

84

50

27

नारायणपुर

8

8

4

4

28

बीजापुर

24

23

3

3

योग

32825

31016

13443

2246

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications