मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए क्रीमी लेयर की आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये प्रति वर्ष की है।’’
Santosh Kumar | April 14, 2025 | 04:43 PM IST
नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार (13 अप्रैल) को घोषणा की कि देश भर के किसी भी सरकारी कॉलेज में मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लेने वाले राज्य के सभी एससी और ओबीसी छात्रों को पूरी छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक पोर्टल बनाया जाएगा। सीएम ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की।
सैनी ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए क्रीमीलेयर की आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये प्रति वर्ष की है तथा पिछड़ा वर्ग-बी को पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण प्रदान किया है।
इसके अलावा, 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले पिछड़े वर्ग के परिवारों के बच्चों को देश में पढ़ाई के लिए 15 लाख रुपये और विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये तक का ऋण 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर दिया जाता है।"
Also readहरियाणा सरकार निजी और सरकारी स्कूलों में शिक्षा के बीच की खाई को पाटने की कर रही कोशिश: मुख्य सचिव
मुख्यमंत्री ने लोगों को वैसाखी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज महात्मा फुले की जयंती भी है, जो महान समाज सुधारक, लेखक और विचारक थे। सैनी ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा फुले के आदर्श हमें सही राह दिखाते हैं। इसी सोच के साथ पीएम मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' का मंत्र दिया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें।
इनपुट-पीटीआई