NFSU PhD Admission 2025: एनएफएसयू पीएचडी एडमिशन के लिए पंजीकरण beta.nfsu.ac.in पर शुरू, परीक्षा तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | June 5, 2025 | 04:47 PM IST | 1 min read

एनएफएसयू पीएचडी एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन माध्यम में एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है।

एनएफएसयू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक ब्रोशर)
एनएफएसयू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक ब्रोशर)

नई दिल्ली: नेशनल फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (NFSU) ने आज यानी 5 जून से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र कैंडिडेट एनएफएस यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट beta.nfsu.ac.in पर जाकर एनएफएसयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

एनएफएसयू पीएचडी एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन माध्यम में एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है। एनएफएसयू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगा। गेट/जीपैट/सेट/नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पीएचडी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा से छूट दी जाएगी।

NFSU PhD Entrance Exam 2025: पात्रता मानदंड

4-वर्षीय/8-सेमेस्टर यूजी डिग्री के बाद 1-वर्षीय/2-सेमेस्टर मास्टर डिग्री कार्यक्रम या 3-वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम के बाद 2-वर्षीय/4-सेमेस्टर मास्टर डिग्री कम से कम 60% अंकों में या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए एनएफएसयू की वेबसाइट पर अधिसूचना जांच सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पीएचडी कार्यक्रमों के लिए सीटों का आरक्षण भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार होगा। यूजीसी और एमओई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, एससी/ एसटी/ ओबीसी-एनसीएल/ पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को योग्यता अंकों, प्रवेश कट-ऑफ और आयु सीमा में दी जाएगी।

Also readICAR PG PhD Admissions 2025: आईसीएआर एआईईईए-पीजी, एआईसीई-पीएचडी के लिए 5 जून तक करें आवेदन; परीक्षा तिथि जानें

National Forensic Sciences University: आवेदन शुल्क

कैटेगरीएप्लीकेशन फीस
अनारक्षित2000 रुपए
ओबीसी-एनसीएल/ ईडब्ल्यूएस1800 रुपए
एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी1600 रुपए
सीडब्ल्यू/ जम्मू-कश्मीर प्रवासी2000 रुपए
अंतरराष्ट्रीय50 यूएसडी

PhD Forensic Science Admission 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रमतिथियां
आवेदन शुरू5 जून, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि31 जुलाई, 2025
पीएचडी प्रवेश परीक्षा12 अगस्त, 2025
परीक्षा परिणाम12 अगस्त, 2025
साक्षात्कार (NET & Professional)12 और 13 अगस्त, 2025
साक्षात्कार (Non-NET & Professional)13 और 14 अगस्त, 2025
फाइनल रिजल्ट26 अगस्त, 2025
शुल्क भुगतान और प्रवेश की पुष्टि26 से 31 अगस्त, 2025
ज्वाइनिंग डेट1 से 4 सितंबर, 2025
[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications