NEET PG 2024 Cut-Off: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल जल्द; जानें टॉप मेडिकल कॉलेजों में पेडियाट्रिक्स के लिए कटऑफ

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने 23 अगस्त को नीट पीजी 2024 के नतीजे जारी किए थे।

नीट पीजी 2024 काउंसलिंग राउंड पूरा होने के बाद नीट पीजी प्रवेश कटऑफ 2024 जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट पीजी 2024 काउंसलिंग राउंड पूरा होने के बाद नीट पीजी प्रवेश कटऑफ 2024 जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | August 31, 2024 | 02:35 PM IST

नई दिल्ली: नीट पीजी 2024 रिजल्ट को लेकर छात्रों का गुस्सा अभी कम नहीं हुआ है। इस बीच, एनबीईएमएस ने 30 अगस्त को नीट पीजी 2024 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। नीट पीजी 2024 का स्कोरकार्ड जारी होने के बाद अब जल्द ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) नीट पीजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी करेगी। संभावना है कि एमसीसी सितंबर के दूसरे हफ्ते तक काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर सकती है।

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने 23 अगस्त को नीट पीजी 2024 के नतीजे जारी किए थे। हालांकि, नई नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के कारण ये नतीजे छात्रों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस साल नीट पीजी 2024 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी।

नीट पीजी 2024 काउंसलिंग की तारीखों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एमसीसी नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के माध्यम से सीटें मेरिट, नीट पीजी रैंक, सीट उपलब्धता और पिछले वर्ष के कट-ऑफ ट्रेंड के आधार पर आवंटित की जाएंगी।

NEET PG 2024 Counselling: काउंसलिंग के बाद कटऑफ

नीट पीजी 2024 का कट-ऑफ पर्सेंटाइल सामान्य वर्ग के लिए 50 है, जबकि एससी/एसटी/ओबीसीऔर सामान्य-पीएच श्रेणियों के लिए क्रमशः 40 और 45 है। एमसीसी नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के कई राउंड आयोजित करेगा। काउंसलिंग राउंड पूरा होने के बाद नीट पीजी प्रवेश कटऑफ 2024 जारी किया जाएगा।

एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग का आयोजन 50% अखिल भारतीय कोटा सीटों, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू), दिल्ली विश्वविद्यालय और अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों की 50% एआईक्यू सीटों, और 100% डीएनबी सीटों के लिए करेगा।

नीट पीजी कट-ऑफ शाखा-वार ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में जारी किया जाता है, जो विभिन्न शीर्ष पीजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवश्यक है। नीट पीजी 2024 कट-ऑफ पर्सेंटाइल के अनुसार स्कोर परिणामों के साथ जारी किए जाएंगे।

Also readNEET PG 2024 Results: एनबीईएमएस ने नीट पीजी आंसर-की जारी करने से किया इनकार, परिणाम को बताया सही

NEET PG 2024 Cut-Off for Paediatrics: संभावित कट-ऑफ

नीट पीजी 2024 कट-ऑफ के आधार पर, 24,547 एमडी, 12,780 एमएस और 922 पीजी डिप्लोमा सीटों के लिए मेडिकल स्नातकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एनबीई मेरिट सूची तैयार करेगा, और जो उम्मीदवार कट-ऑफ को पार करेंगे, वे इस सूची में शामिल होंगे।

उम्मीदवार पिछले वर्ष की कट-ऑफ सूची से शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में नीट पीजी 2024 पेडियाट्रिक्स कोर्स की कट-ऑफ का अनुमान लगा सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में भाग लेने वाले मेडिकल कॉलेजों में नीट पीजी 2023 पेडियाट्रिक्स कोर्स के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक विवरण देख सकते हैं-

संस्थान का नाम

ओपनिंग रैंक

क्लोजिंग रैंक

सरकारी मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड

144

1011

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली

249

389

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली

264

487

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली

267

483

सरकारी मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम

420

1426

मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई

454

1352

डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल और पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, नई दिल्ली

531

726

सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर

643

1849

सेठ गोर्धनदास सुंदरदास मेडिकल कॉलेज और किंग एडवर्ड मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मुंबई

655

1226

मेडिकल कॉलेज, कोलकाता

700

1883


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications