Jharkhand Constable Aspirants Death: झारखंड कॉन्स्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में तीन अभ्यर्थियों की मौत

पुलिस अधिकारियों ने अब सुबह 4.30 बजे से फिजिकल टेस्ट आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहले यह समय सुबह 9 बजे था। इस बीच, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को मामले पर तत्काल संज्ञान लेने का निर्देश दिया है।

अधिकारियों ने अब सुबह 4.30 बजे से फिजिकल टेस्ट आयोजित करने का निर्णय लिया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
अधिकारियों ने अब सुबह 4.30 बजे से फिजिकल टेस्ट आयोजित करने का निर्णय लिया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Press Trust of India | August 31, 2024 | 01:37 PM IST

नई दिल्ली : झारखंड के पलामू में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट के दौरान बेहोश होने के बाद इलाज करा रहे 25 अभ्यर्थियों में से तीन की मौत हो गई है। उपमंडल पुलिस अधिकारी मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार रात में दो अभ्यर्थियों की मौत हो गई, जबकि एक ने रिम्स, रांची में दम तोड़ दिया।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके रंजन ने कहा कि प्रारंभिक निष्कर्षों के अनुसार, अभ्यर्थियों की मौत सांस फूलने से हुई और हमें सहनशक्ति बढ़ाने के लिए दवाओं के इस्तेमाल का भी संदेह है। उन्होंने कहा कि हम मौतों के सही कारण की जांच कर रहे हैं।

मृतकों की पहचान अमरेश कुमार (20), अरुण कुमार (25) और प्रदीप कुमार (25) के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि पलामू जिले में उत्पाद विभाग की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में दौड़ सहित फिजिकल टेस्ट में भाग लेने वाले लगभग 100 उम्मीदवार अब तक बेहोश हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया 9 सितंबर तक जारी रहेगी।

फिजिकल टेस्ट के समय में बदलाव

अधिकारियों ने सुबह 4.30 बजे से फिजिकल टेस्ट आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहले यह समय सुबह 9 बजे था। इस बीच, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को मामले पर तत्काल संज्ञान लेने का निर्देश दिया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications