NEET MDS Counselling 2024: नीट एमडीएस स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पंजीकरण शुरू, अंतिम तिथि 16 अक्टूबर
एमसीसी के विशेष रिक्ति दौर में वे उम्मीदवार भाग नहीं ले सकते, जिनके पास पहले से एआईक्यू, राज्य काउंसलिंग या निजी/डीम्ड कोटा सीटें हैं।
Santosh Kumar | October 14, 2024 | 07:43 AM IST
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अखिल भारतीय कोटा, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। उम्मीदवार 16 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और शाम 6 बजे तक भुगतान कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "निजी/डीम्ड कोटा सीटों सहित एआईक्यू या राज्य काउंसलिंग के माध्यम से पहले से ही सीटें रखने वाले/शामिल हुए उम्मीदवार एमसीसी के विशेष रिक्ति दौर में भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं।"
NEET MDS Counselling 2024: सीट आवंटन परिणाम 18 अक्टूबर
अभ्यर्थी चॉइस-फिलिंग प्रक्रिया का उपयोग आज से 17 अक्टूबर 2024 तक रात 8 बजे तक कर सकेंगे। चॉइस लॉकिंग 16 और 17 अक्टूबर को रात 8 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद समिति 17 अक्टूबर 2024 को सीट आवंटन प्रक्रिया शुरू करेगी।
एमसीसी नीट एमडीएस 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन परिणाम 18 अक्टूबर, 2024 को घोषित किया जाएगा। सीट सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों को 19 से 25 अक्टूबर, 2024 के बीच शाम 5 बजे तक अपने आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।
Also read NEET MDS Counselling 2024: नीट एमडीएस स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए आवश्यक दस्तावेज
NEET MDS 2024 Revised Cutoff: कटऑफ में कटौती
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने डेंटल सर्जरी में स्नातकोत्तर के लिए नीट एमडीएस के सभी उम्मीदवारों के लिए योग्यता प्रतिशत कट-ऑफ को घटाकर 21.692 प्रतिशत कर दिया है। मंत्रालय ने 17 सितंबर को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा की गई इस कटौती का उद्देश्य सामान्य, एससी/एसटी/ओबीसी और यूआर-पीडब्ल्यूडी जैसी विभिन्न श्रेणियों के लिए रिक्त सीटों को भरना है। उम्मीदवार स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के जरिए कर सकेंगे।
NEET MDS 2024 Counselling: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से नीट एमडीएस स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए पंजीकरण कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, एमडीएस सेक्शन पर क्लिक करें।
- यहां पोर्टल पर सबसे पहले अपना पंजीकरण करें।
- इसके बाद आगे की प्रक्रिया चरण दर चरण पूरी करें।
- भुगतान के बाद पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड कर लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2024: दिल्ली एनसीआर में टॉप 5 एमबीए कॉलेज कौन से हैं? एनआईआरएफ रैंकिंग और फीस जानें
- CAT 2024 Toppers List: 100 पर्सेंटाइल पाने वाले 14 में से 5 अभ्यर्थी महाराष्ट्र से, देखें राज्यवार टॉपर्स सूची
- JEE Advanced 2025: आईआईटी दिल्ली के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
- JEE Main 2025: भारत में महिलाओं के लिए टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, फीस और सीट जानें
- CAT 2024: एमबीए एडमिशन के लिए टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट; जानें पात्रता मानदंड, फीस, प्रवेश प्रक्रिया
- CAT 2024: कैट एग्जाम में 80-90 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- JEE Main 2025: यूपी के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? फीस, एलिजिबिलिटी और प्लेसमेंट जानें
- NTA Report: एनटीए ने परीक्षा में सुधार संबंधी रिपोर्ट की जारी, विशेषज्ञों की हाई लेवल कमेटी ने की सिफारिशें
- NEET PG 2024: एमबीबीएस के बाद सबसे अधिक मांग वाले टॉप 5 पीजी मेडिकल कोर्स; फीस और एलिजिबिलिटी जानें
- REET 2024: रीट परीक्षा की कैसे करें तैयारी? जानें महत्वपूर्ण टिप्स, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, बेस्ट बुक्स