NEET Centre-wise Result 2024: सीकर केंद्रों में 2000 से अधिक नीट यूजी छात्रों ने हासिल किए 650 से ज्यादा अंक

Press Trust of India | July 21, 2024 | 10:22 AM IST | 2 mins read

नीट यूजी 2024 में राजस्थान के सीकर परीक्षा केंद्रों पर 27,000 से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।

राजस्थान के प्रत्येक नीट यूजी परीक्षा केंद्र पर 75 से अधिक अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राजस्थान के प्रत्येक नीट यूजी परीक्षा केंद्र पर 75 से अधिक अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान के सीकर में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 75 से अधिक नीट यूजी अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा कुछ केंद्रों पर यह संख्या 150 तक पहुंच गई है। मेडिकल प्रवेश के लिए केंद्रवार परिणाम के विश्लेषण के अनुसार, सीकर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का औसत राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है।

अरावली पब्लिक स्कूल के एक केंद्र पर 942 अभ्यर्थियों में से 90 से अधिक ने 600 से ज्यादा और सात ने 700 से अधिक अंक प्राप्त किए। इसी तरह, मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंटर में 110 से अधिक अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक हासिल किए।

विश्व भारती पीजी कॉलेज सेंटर में यह संख्या 75 से अधिक रही, जबकि टैगोर पीजी कॉलेज में भी यही स्थिति है। आर्यन पीजी कॉलेज सेंटर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 90 है। सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में 85, बीपीएस कॉन्वेंट स्कूल में 94, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में 132 और श्री मंगल चंद दीवानिया विद्या सेंटर में 115 अभ्यर्थी हैं।

Also readNEET UG Result 2024: नीट यूजी परिणाम exams.nta.ac.in पर जारी, स्कोरकार्ड डाउनलोड करें

सीकर के परीक्षा केंद्रों पर 27,000 से अधिक अभ्यर्थी नीट यूजी में उपस्थित हुए, जिनमें से 4,200 से अधिक उम्मीदवारों ने 600 से ज्यादा अंक प्राप्त किए। कुल मिलाकर 30,204 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 650 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यह देश भर के कुल 23.22 लाख अभ्यर्थियों का 1.3 प्रतिशत है।

सीकर के दो अन्य केंद्रों पर 150 अभ्यर्थियों तथा 83 कैंडिडेट ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। नीट यूजी परीक्षा पांच मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। परीक्षा में 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि अभ्यर्थियों की पहचान गुप्त रखते हुए परिणाम घोषित किए जाएं। अदालत ने कहा था कि वह यह पता लगाना चाहती है कि कथित रूप से अनियमितता के घेरे में आए केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को किसी दूसरे स्थान पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से अधिक अंक तो नहीं मिले हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications