नीट यूजी रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | July 20, 2024 | 12:04 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आज यानी 20 जुलाई को नीट यूजी 2024 परिणाम केंद्र-वार और शहर-वार जारी कर दिया है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएडट परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ या neet.ntaonline.in पर जाकर नीट यूजी 2024 रिजल्ट देख सकते हैं।
नीट यूजी परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। कैंडिडेट लॉगिन विंडो में आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करने नीट यूजी 2024 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल करीब 24 लाख उम्मीदवार नीट परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि 1563 उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी।
नीट यूजी अंकन योजना के अनुसार, नीट यूजी परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे। जबकि, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। इसके अलावा, अनुत्तरीय प्रश्नों के लिए अभ्यर्थियों को न ही कोई अंक दिया जाएगा और न ही कोई अंक काटा जाएगा।
इस साल, NTA NEET UG परीक्षा 5 मई को देश भर के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं, ग्रेस मार्क्स प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए एनटीए ने 23 जून को नीट यूजी 2024 री-एग्जाम का आयोजन किया था। नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट ने NTA को आदेश देते हुए 20 जुलाई को NEET UG परिणाम जारी करने को कहा था। उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: