NABARD Grade A Recruitment 2024: नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए nabard.org पर आवेदन शुरू
नाबार्ड ग्रेड ए पदों पर भर्ती के लिए नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कम से कम 10 से 12 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जारी किया जाएगा।
Saurabh Pandey | July 29, 2024 | 09:48 AM IST
नई दिल्ली : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने सहायक प्रबंधक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त तक है।
नाबार्ड भर्ती अभियान के तहत संगठन में 102 पदों को भरा जाएगा। इसमें सहायक प्रबंधक (आरडीबीएस) के 100 पद और एएम (राजभाषा) के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी।
NABARD Grade A Recruitment 2024: आयुसीमा
नाबार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
NABARD Grade A Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700+ 150 रुपये सूचना शुल्क के साथ कुल 850 रुपये जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
NABARD Grade A Recruitment 2024: आवेदन का तरीका
- सबसे पहले नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाएं।
- होमपेज पर असिस्टेंट मैनेजर पोस्ट रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लें।
NABARD Grade A Recruitment 2024: परीक्षा तिथि
नाबार्ड ग्रेड ए परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा 1 सितंबर, 2024 में आयोजित होने वाली है। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
NABARD Grade A Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
नाबार्ड भर्ती की चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साइकोमेट्रिक परीक्षा और साक्षात्कार। प्रारंभिक परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे और 200 अंक होंगे। परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी। मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी और इसके लिए 210 मिनट का समय दिया जाएगा। साइकोमेट्रिक टेस्ट एमसीक्यू आधारित होगा और समय अवधि 90 मिनट होगी। इंटरव्यू 50 अंकों का होगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय