MCC NEET UG Counselling 2024: एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 पंजीकरण आज से शुरू, सीट आवंटन 13 सितंबर को
Abhay Pratap Singh | September 5, 2024 | 08:29 AM IST | 2 mins read
एमसीसी नीट यूजी राउंड 2 च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा 6 सितंबर से शुरू होगी और वरीयता जमा करने की आखिरी तिथि 10 सितंबर है।
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातक 2024 (NEET UG 2024) राउंड 2 के लिए काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 5 सितंबर से शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर एमसीसी नीट यूजी 2024 राउंड 2 काउंसलिंग पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।
नीट यूजी 2024 राउंड 2 काउंसलिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 सितंबर है। च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा 6 सितंबर से शुरू होगी और वरीयता जमा करने की आखिरी तिथि 10 सितंबर तय की गई है। नीट यूजी 2024 राउंड 2 सीट आवंटन प्रक्रिया 11 सितंबर से 12 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी।
एमसीसी नीट यूजी 2024 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 13 सितंबर 2024 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को 14 सितंबर से 20 सितंबर 2024 के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, एमसीसी द्वारा कॉलेजों के रिकॉर्ड के साथ शामिल उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 21 सितंबर से 22 सितंबर के बीच किया जाएगा।
डीम्ड यूनिवर्सिटी में मेडिकल, डेंटल और बीएससी नर्सिंग सीटों के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 5,000 रुपये पंजीकरण शुल्क और 2 लाख रुपये की वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इसके अलावा, 15% अखिल भारतीय कोटा, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, AFMC, ESI, AIIMS, JIPMER या BSc नर्सिंग में आवेदन करने वाले यूआर, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 1000 रुपये है। जबकि, अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 500 रुपये है। किसी भी तकनीकी पूछताछ के लिए कैंडिडेट 011-69227413, 69227419 और 69227423 पर एमसीसी से संपर्क कर सकते हैं।
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड, NEET 2024 स्कोरकार्ड, कक्षा 10 एवं 12 की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, पहचान पत्र, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर और 8 पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, यदि लागू हो तो जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र और ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र अभ्यर्थी के पास होना चाहिए।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
 - Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
 - भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
 - Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
 - Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
 - Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
 - CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
 - UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
 - NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
 - NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट