NEET UG 2024: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस कोर्स में दाखिला शुरू, 2747 सीटों पर मिलेगा प्रवेश

Abhay Pratap Singh | September 4, 2024 | 03:54 PM IST | 2 mins read

इस साल, बिहार के 12 सरकारी मेडिकल और 2 डेंटल कॉलेजों की कुल 1,347 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

बिहार नीट यूजी राउंड 2 का आयोजन 6 सितंबर से किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार नीट यूजी राउंड 2 का आयोजन 6 सितंबर से किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के माध्यम से एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बिहार नीट प्रवेश के लिए राउंड-2 काउंसलिंग 6 सितंबर 2024 से शुरू होगी। इससे पहले, बिहार मेडिकल एडमिशन 2024 के लिए राउंड-1 प्रवेश का आयोजन 2 सितंबर तक किया गया।

मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को उनके राज्य मेरिट रैंक के आधार पर बिहार नीट काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। बिहार MBBS काउंसलिंग 2024 सत्र में उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया के लिए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की अपनी प्राथमिकताएं भरनी होंगी।

बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-2 के लिए च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 8 सितंबर है। प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र 11 सितंबर को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 11 सितंबर से 14 सितंबर तक सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। बिहार नीट प्रवेश के लिए राउंड-2 दस्तावेज सत्यापन का आयोजन 12 से 14 सितंबर तक किया जाएगा।

Also readNEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए पंजीकरण कल mcc.nic.in पर होगा शुरू

इस बार, 12 सरकारी मेडिकल और 2 डेंटल कॉलेजों में 1,347 सीटों पर नामांकन होगा। वहीं, निजी एमबीबीएस कॉलेजों में 1,200 सीटों व निजी डेंटल कॉलेजों में 200 सीटों पर दाखिला मिलेगा। बिहार एमबीबीएस पात्रता मानदंड 2024 के अनुसार, बिहार एमबीबीएस/ बीडीएस प्रवेश के लिए 31 दिसंबर 2024 तक अभ्यर्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।

रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट यूजी 2024 में एआईआर 20 से 4610 रैंक (राज्य रैंक 1 से 90 तक) वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रवेश मिल सकता है। वहीं, ऑल इंडिया रैंक 3883 से 6619 रैंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में दाखिला मिल सकता है।

इसके अलावा, नीट यूजी 2024 मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 18119 से 31108 रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पटना डेंटल कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है। बिहार के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले कैंडिडेट बिहार नीट यूजी काउंसलिंग 2024 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications