MCC NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 अलॉटमेंट के लिए एनआरआई कोटा की प्रोविजनल सूची जारी

Abhay Pratap Singh | September 14, 2025 | 08:08 AM IST | 2 mins read

एमसीसी नीट यूजी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग में कुल 495 उम्मीदवार NRI कोटे के लिए पात्र पाए गए हैं।

एनआरआई पात्र उम्मीदवारों की सूची mcc.nic.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 में एनआरआई कोटा की सीटों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों की प्रोविजनल सूची जारी कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर नीट यूजी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए एनआरआई पात्र उम्मीदवारों की सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के बाद प्राथमिकता के क्रम में एनआरआई उम्मीदवारों को सीट आवंटन किया जाएगा। एमसीसी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग 2025 में कुल 495 उम्मीदवार एनआरआई कोटे के लिए पात्र पाए गए हैं। इनमें प्राथमिकता 1 के अंतर्गत 144 और प्राथमिकता 2 के अंतर्गत 351 उम्मीदवार शामिल हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “एनआरआई श्रेणी के अंतर्गत सीटों का आवंटन प्राथमिकता प्रणाली के आधार पर किया जाएगा। प्राथमिकता 1 के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों में स्वयं एनआरआई उम्मीदवार और एनआरआई के बच्चे शामिल हैं, जबकि प्राथमिकता 2 में एनआरआई वार्डों के प्रथम और द्वितीय श्रेणी के रिश्तेदार शामिल हैं।”

Also read BHU PG Admission 2025: बीएचयू पीजी मॉप-अप राउंड सीट अलॉटमेंट 15 सितंबर को; बीपीए, बीएफए राउंड 1 रिजल्ट संशोधित

आगे कहा गया कि, “आवंटन प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से होगी, जिसमें पहले प्राथमिकता-1 के उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा। इसके बाद, शेष सीटों की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता-2 के उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।” चिकित्सा परामर्श समिति ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि यह सूची प्रोविजनल है।

एमसीसी के अनुसार, “अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवंटित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्टिंग के समय सभी आवश्यक मूल दस्तावेज (एनआरआई स्थिति का प्रमाण, संबंध प्रमाण पत्र, आदि) सही ढंग से प्रस्तुत किए जाएं और यदि दस्तावेजों में कोई कमी पाई जाती है, तो कॉलेज सीट आवंटन रद्द कर सकता है।”

NEET UG Round 2 Counselling 2025: संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल

समिति ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए संशोधित कार्यक्रम की भी घोषणा की है। उम्मीदवार अब 15 सितंबर तक नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए अपने विकल्प भर सकते हैं। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट समय-समय पर एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]