Abhay Pratap Singh | September 26, 2025 | 05:54 PM IST | 1 min read
सीएसबीसी पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी कर दिया गया है, जिसमें पीईटी के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं।
नई दिल्ली: केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC), बिहार ने 26 सितंबर को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
सीएसबीसी पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी कर दिया गया है। इसमें कुल 99,690 उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 19,838 पदों को भरा जाएगा।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए कुल 17,06,628 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 16,73,586 उम्मीदवार परीक्षा के लिए योग्य पाए गए। कुल 13,30,121 उम्मीदवार ही सीएसबीसी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल हुए।
सीएसबीसी कांस्टेबल परीक्षा 2025 परिणाम में सफल उम्मीदवारों को दिसंबर 2025 में आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित होना होगा। पीईटी तिथियों, एडमिट कार्ड और आगे के निर्देशों से संबंधित अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें।
पीईटी में शामिल नहीं होने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा छह चरणों में 16, 20, 23, 27 और 30 जुलाई तथा 3 अगस्त 2025 को 38 जिलों के 627 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: