BPSSC SI Prohibition Mains Result 2025: बिहार एसआई मद्य निषेध मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, 168 कैंडिडेट चयनित

Abhay Pratap Singh | September 24, 2025 | 03:21 PM IST | 1 min read

बीपीएसएससी एसआई प्रोहिबिशन 2025 मेन्स रिजल्ट में उत्तीर्ण कैंडिडेट ही शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

बीपीएसएससी एसआई प्रोहिबिशन 2025 मुख्य परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएसएससी एसआई प्रोहिबिशन 2025 मुख्य परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत उप निरीक्षक मद्य निषेध भर्ती के लिए मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर बीपीएसएससी एसआई मेन्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार एसआई प्रोहिबिशन मेन्स रिजल्ट 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए चयनित 168 उम्मीदवारों के रोल नंबर की जांच कर सकते हैं। बीपीएसएससी एसआई मेन्स 2025 एग्जाम 31 अगस्त को दो सत्रों में कुल 560 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “मुख्य लिखित परीक्षा के प्रथम सत्र (सामान्य हिंदी) में कुल 548 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 4 अभ्यर्थियों को कदाचार व अन्य कारणों से अयोग्य घोषित कर दिया गया। वहीं, द्वितीय सत्र (सामान्य अध्ययन) में उपस्थित हुए कुल 549 उम्मीदवारों में से 7 को अयोग्य घोषित कर दिया गया।”

Also readBPSC 71th CCE Answer Key 2025: बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्स आंसर की आपत्ति विंडो आज से खुली; अंतिम तिथि 27 सितंबर

आयोग ने कहा कि, प्रथम सत्र की परीक्षा में कुल 544 और द्वितीय सत्र की परीक्षा में कुल 542 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होना अनिवार्य है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2025 में किया जाएगा। पीईटी में निर्धारित तिथि को प्रत्येक अभ्यर्थी को शामिल होना होगा और दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को https://bpssc.bihar.gov.in/A-PER.htm पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

BPSSC SI Prohibition Mains Result 2025 Link: कैसे जांचें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके चयनित कैंडिडेट अपना रोल नंबर जांच सकते हैं:

  • बीपीएसएससी की वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, मद्य निषेध विभाग टैब पर क्लिक करें।
  • एसआई निषेध मुख्य परीक्षा परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • Ctrl+F की सहायता से अपना रोल नंबर जांचें और डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications