BPSC 71th CCE Answer Key 2025: बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्स आंसर की आपत्ति विंडो आज से खुली; अंतिम तिथि 27 सितंबर

Abhay Pratap Singh | September 21, 2025 | 06:26 PM IST | 2 mins read

बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 250 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स 2025 एग्जाम 13 सितंबर को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स 2025 एग्जाम 13 सितंबर को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्स 2025 आंसर की पर चुनौती दर्ज करा सकते हैं।

बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्स आंसर की आपत्ति विंडो अंतिम तिथि 27 सितंबर तक खुली रहेगी। आयोग की ओर से एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सामान्य अध्ययन (General Studies) विषय के प्रश्नों के लिए प्रारंभिक उत्तर कुंजी 19 सितंबर, 2025 को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई थी।

आपत्तियां दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट को यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा। बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स आंसर की पर अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 250 रुपए आपत्ति शुल्क का भुगतान करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद और किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Also readBPSC 71 CCE Answer Key 2025: बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स आंसर की जारी, 21 सितंबर से दर्ज कराएं आपत्ति

आधिकारिक सूचना के अनुसार, “बीपीएससी 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2025 की प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर आपत्ति हो तो, लॉगिन करते हुए डैशबोर्ड पर 21 से 27 सितंबर तक आपत्ति प्रमाणित साक्ष्य के साथ अपलोड कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 250 रुपए शुल्क के रूप में देय होगा।”

एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 13 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर बीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

BPSC 71th CCE Prelims Answer Key 2025: आपत्तियां कैसे दर्ज कराएं?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके बीपीएससी 71वीं सीसीई उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं:

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और आपकी उत्तर कुंजी प्रदर्शित हो जाएगी।
  • उस उत्तर पर क्लिक करें जिस पर आप आपत्ति उठाना चाहते हैं।
  • सहायक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें व प्रिंट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications