Abhay Pratap Singh | September 26, 2025 | 05:21 PM IST | 2 mins read
बीएसएससी बिहार स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार चरण को शामिल किया गया है।
नई दिल्ली: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने खेल विभाग, बिहार में स्पोर्ट्स ट्रेनर (Sports Trainer) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 2025 जारी कर दी है। बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर नोटिफिकेशन 2025 के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से 11 नवंबर, 2025 तक चलेगी।
बिहार स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती 2025 के माध्यम से 379 पदों को भरा जाएगा, इनमें सामान्य वर्ग के 152, एससी के 61, एसटी के 4, ईबीसी के 68, बीसी के 45, ईडब्ल्यूएस के 38 और पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के 11 पद शामिल हैं। कुल पदों में से 128 पद महिला उम्मीदवारों के लिए कैटेगरी के अनुसार आरक्षित किए गए हैं।
पात्रता मानदंड के अनुसार, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (UG) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, एनएसएनआईएस, एलएनआईपीई ग्वालियर, केंद्रीय खेल विश्वविद्यालय (यूजीसी-मान्यता प्राप्त) या बिहार विश्वविद्यालय सहित किसी अन्य मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खेल कोचिंग में डिप्लोमा या स्नातकोत्तर डिप्लोमा होना चाहिए।
बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर के लिए आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। बिहार स्पोर्ट्स ट्रेनर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदक की आयु 1 अगस्त, 2025 तक 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार को शामिल किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के तहत वेतन दिया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज सेक्शन से 30 प्रश्न और एलाइड साइंस इन स्पोर्ट्स व मेन स्पोर्ट्स से 60-60 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार साक्षात्कार चरण में शामिल होंगे। लिखित परीक्षा कुल 150 अंकों और इंटरव्यू 50 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।