Abhay Pratap Singh | September 13, 2025 | 09:29 PM IST | 2 mins read
बीएचयू सीयूईटी यूजी प्रवेश 2025 के लिए बीपीए, बीएफए राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को संशोधित किया गया है।
नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने 13 सितंबर को स्नातकोत्तर (PG) मॉप-अप राउंड 2025-26 के लिए प्रवेश कार्यक्रम में संशोधन करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, बीएचयू अब 15 सितंबर, 2025 को छात्र पोर्टल पर पीजी मॉप-अप राउंड सीट आवंटन और भुगतान लिंक सक्रिय करेगा।
बीएचयू पीजी मॉप-अप राउंड सीट अलॉटमेंट 2025 आधिकारिक घोषणा के बाद अभ्यर्थी बीएचयू पोर्टल bhuonline.in के माध्यम से जांच सकेंगे। आवंटित उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर शुल्क का भुगतान भी करना होगा। इससे पहले, संस्थान ने बीएचयू पीजी एडमिशन 2025 के लिए मॉप-अप राउंड शेड्यूल में संशोधन किया था।
बीएचयू द्वारा जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया कि, “पीजी मॉप-अप राउंड 2025 का सीट आवंटन और भुगतान लिंक 15 सितंबर, 2025 (शाम 6:00 बजे) को स्टूडेंट पोर्टल पर सक्रिय हो जाएगा। सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे बीएचयू की वेबसाइट और स्टूडेंट पोर्टल अवश्य देखें।”
एक अन्य नोटिस में कहा गया कि, बीएचयू सीयूईटी यूजी प्रवेश 2025 के लिए बीपीए, बीएफए राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट संशोधित किया गया है। बीपीए, बीएफए पाठ्यक्रमों में सीट आवंटित उम्मीदवारों को आवंटन शुल्क का भुगतान शुल्क का भुगतान करना होगा और 15 सितंबर तक अपने प्रवेश की पुष्टि करनी होगी।
बीएचयू यूजी बीपीए, बीएफए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके छात्र पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। बीएचयू ने कहा कि, निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करने पर उम्मीदवार की आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी।
बीएचयू ने नोटिस में कहा, प्रोग्राम आवंटन जारी होने के बाद प्रवेश पोर्टल डैशबोर्ड पर जाकर जांच सकते हैं। भुगतान करने से पहले उम्मीदवारों को प्रोग्राम के लिए सभी पात्रता मानदंडों को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। प्रत्येक सीट आवंटन के बाद उम्मीदवार को समय-समय पर प्रवेश पोर्टल और बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट को देखने की सलाह दी गई है।