BPSC LDC Admit Card 2025: बीपीएससी एलडीसी एडमिट कार्ड कल bpsc.bihar.gov.in पर होगा जारी, परीक्षा 20 सितंबर को

Abhay Pratap Singh | September 13, 2025 | 08:29 PM IST | 2 mins read

बीपीएससी एलडीसी 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र कोड/परीक्षा केंद्र का नाम के संबंध में विस्तृत जानकारी 18 सितंबर, 2025 से उपलब्ध कराई जाएगी।

बीपीएससी लोअर डिवीजन क्लर्क 2025 परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी लोअर डिवीजन क्लर्क 2025 परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 14 सितंबर को विज्ञापन संख्या 43/2025 के अंतर्गत लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) मुख्य (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद पंजीकृत उम्मीदवार bpsc.bihar.gov.in पर जाकर बीपीएससी एलडीसी एडमिट कार्ड 2025 जांच सकेंगे।

बीपीएससी लोअर डिवीजन क्लर्क 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बीपीएससी एलडीसी ई-एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी आवंटित जिला की जांच कर सकेंगे। परीक्षा केंद्र कोड/परीक्षा केंद्र का नाम के संबंध में विस्तृत जानकारी डैसबोर्ड पर 18 सितंबर से उपलब्ध कराई जाएगी।

बीपीएससी एलडीसी 2025 परीक्षा 20 सितंबर को राज्य के 3 जिला मुख्यालयों में स्थित 40 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और दूसरी पाली का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 26 पद भरे जाएंगे।

Also readBPSC 71st Prelims Exam Analysis: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा एनालिसिस, जानें कठिनाई स्तर, गुड अटेम्पट

बीपीएससी एलडीसी एडमिट कार्ड 2025 पर रोल नंबर और बार-कोड की अच्छे से जांच कर लेनी चाहिए। अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लाना होगा, जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सौंपना होगा। उम्मीदवारों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।

परीक्षा दिवस दिशानिर्देश के अनुसार, अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटा पहले पहुंचा होगा। अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड में दिए गए समयानुसार परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नवीनतम अपडेट के लिए बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Bihar Lower Division Clerk Admit Card 2025: डाउनलोड चरण जानें

बिहार लोअर डिवीजन क्लर्क एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • आयोग की वेबसाइट https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • बीपीएससी एलडीसी एडमिट कार्ड 2025 जांचें और इसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications