UTET Admit Card 2025: उत्तराखंड टीईटी एडमिट कार्ड ukutet.com पर जारी, परीक्षा 27 सितंबर को होगी

Abhay Pratap Singh | September 13, 2025 | 07:11 PM IST | 2 mins read

यूटीईटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 पेपर-1 और पेपर-2 के लिए ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 पेपर-1 और पेपर-2 के लिए ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 13 सितंबर को उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (UTET 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उत्तराखंड टीईटी पेपर-1 और पेपर-2 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ukutet.com और www.ubse.uk.gov.in पर जाकर यूटीईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तराखंड टीईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। यूटीईटी एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, परीक्षा की तिथि व समय, परीक्षा केंद्र का नाम एवं पता और परीक्षा दिवस संबंधी दिशानिर्देशों की जांच कर सकते हैं।

यूटीईटी 2025 परीक्षा पेपर-1 और पेपर-2 के लिए 27 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। यूटीईटी प्रथम की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक कराई जाएगी। यूटीईटी 2025 का आयोजन ऑफलाइन (ओएमआर) मोड में किया जाएगा।

Also readCBSE CTET Notification 2025: सीटेट नोटिफिकेशन कब तक आएगा ctet.nic.in पर? शुल्क, पात्रता, परीक्षा पैटर्न जानें

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “यदि किसी अभ्यर्थी का प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं हो पा रहा हो और उसके द्वारा विधिवत ऑनलाइन आवेदन किया गया हो तो वह 25 व 26 सितंबर, 2025 को कार्यालय समय में अपने द्वारा परीक्षा हेतु चयनित प्रथम परीक्षा शहर में बने नोडल परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।”

आगे कहा गया कि, “इसके लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं फोटो पहचान पत्र की फोटो कॉपी पेश करनी होगी। परीक्षा शहरवार नोडल परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद् की उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है।” अधिक जानकारी के लिए यूबीएसई की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Uttarakhand TET Admit card 2025: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूटीईटी हाल टिकट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • यूटीईटी की वेबसाइट www.ukutet.com पर जाएं।
  • लॉगिन विंडो में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications