CBSE CTET Notification 2025: सीटेट नोटिफिकेशन कब तक आएगा ctet.nic.in पर? शुल्क, पात्रता, परीक्षा पैटर्न जानें

Abhay Pratap Singh | September 11, 2025 | 05:08 PM IST | 2 mins read

सीटीईटी परीक्षा पेन एवं पेपर (ऑफलाइन) मोड में पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित की जाती है।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (CTET 2025) का नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर घोषित किए जाने की उम्मीद है। सीबीएसई सीटेट 2025 अधिसूचना में परीक्षा तिथि, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न सहित अन्य विवरण की जांच कर सकेंगे।

सीटेट 2025 परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित की जाएगी। सीटेट पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक के लिए तथा सीटेट पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ाने के लिए होता है। सीटेट उत्तीर्ण उम्मीदवार केवीएस, एनवीएस, आर्मी जैसे संस्थानों में शिक्षण भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CTET Eligibility Criteria 2025: पात्रता मानदंड

  • सीटेट पेपर 1 - उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों में कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही, दो वर्षीय डीएलएड या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सीटेट पेपर 2 - आवेदक के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, दो वर्षीय डीएलएड या दो वर्षीय बीएड या समकक्ष योग्यता हो।

Also readSpecial Capacity Building Course: खेल कोटे से भर्ती होने वाले खिलाड़ियों के लिए कोचिंग कोर्स शुरू, करें आवेदन

सीबीएसई सीटेट 2025 आवेदन करने के लिए सामान्य/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 1,000 रुपए तथा दोनों पेपरों के लिए 1,200 रुपए पंजीकरण शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ दिव्यांग श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क एक पेपर के लिए 500 रुपए तथा पेपर 1 एवं पेपर 2 के लिए 600 रुपए है।

परीक्षा पैटर्न के अनुसार, सीटेट परीक्षा ऑफलाइन मोड में ढाई घंटे की अवधि के लिए कराई जाती है। प्रत्येक पेपर में 150 अंकों के लिए कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। दिव्यांग उम्मीदवारों को प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है। नवीनतम अपडेट के लिए सीटीईटी की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट कर सकते हैं।

Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2025: आवेदन प्रक्रिया जानें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके समय-सीमा के भीतर सीटेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘सीटेट 2025 अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
  • आवेदन करें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications