UP News: मायावती ने योगी सरकार से की दलित और आदिवासी छात्रों की छात्रवृत्ति समस्या का समाधान करने की मांग

Santosh Kumar | June 29, 2025 | 01:50 PM IST | 1 min read

कुछ छात्रों ने शिकायत की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके छात्रवृत्ति फॉर्म निरस्त कर दिए हैं। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का शिलान्यास 14 सितंबर 2021 को पीएम मोदी द्वारा किया गया था।

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि करीब 3500 दलित छात्रों की शिक्षा खतरे में है। (इमेज-एक्स/@Mayawati)
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि करीब 3500 दलित छात्रों की शिक्षा खतरे में है। (इमेज-एक्स/@Mayawati)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज (29 जून) राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से संबद्ध कई जिलों के दर्जनों कॉलेजों में दलित और आदिवासी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति का मुद्दा उठाया और मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) से इस मुद्दे को हल करने का आग्रह किया।

बीएसपी प्रमुख मायावती ने 'एक्स' पर लिखा कि अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कई कॉलेजों में पढ़ने वाले एससी/एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति अब तक ठीक से और समय पर नहीं मिली है।

3500 दलित छात्रों का भविष्य खतरे में

पूर्व सीएम ने कहा कि छात्रवृत्ति न मिलने से छात्रों का भविष्य अधर में है। मायावती ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन की कई चिट्ठियों के बावजूद लखनऊ का समाज कल्याण विभाग इस मामले में लापरवाह और असंवेदनशील बना हुआ है।

मायावती ने कहा कि करीब 3500 दलित छात्रों की शिक्षा खतरे में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि चूंकि यह विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों से बना है, इसलिए वह इसमें व्यक्तिगत रूप से रुचि लेंगे और इन छात्रों की समस्या का जल्द समाधान करेंगे।

Also readUP News: यूपी सरकार ने बदले 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

छात्रों के छात्रवृत्ति फॉर्म निरस्त किए गए

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ का शिलान्यास 14 सितंबर 2021 को पीएम मोदी द्वारा किया गया था। इस विश्वविद्यालय से संबद्ध कई जिलों के कॉलेजों में पढ़ने वाले दलित और आदिवासी वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति मिलती है।

कुछ छात्रों ने शिकायत की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके छात्रवृत्ति फॉर्म निरस्त कर दिए हैं। इस पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सीएम से समस्या के समाधान की मांग की है।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications