Trusted Source Image

UP News: यूपी सरकार ने बदले 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

Santosh Kumar | June 29, 2025 | 11:30 AM IST | 1 min read

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा लिया गया यह फैसला अब राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की मंजूरी के बाद औपचारिक रूप से लागू हो गया है।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने अपने एक्स हैंडल पर भी पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी दी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने अपने एक्स हैंडल पर भी पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी दी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

लखनऊ: तकनीकी शिक्षा को नई दिशा देने की पहल करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पांच सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों का नाम देश के महापुरुषों और ऐतिहासिक हस्तियों के नाम पर रखने की घोषणा की है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

यह सिर्फ नाम बदलने का फैसला नहीं है बल्कि इसके पीछे एक सामाजिक-सांस्कृतिक उद्देश्य है। सरकार चाहती है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई सिर्फ तकनीकी ज्ञान तक सीमित न रहे बल्कि छात्रों को सामाजिक चेतना, न्याय, समानता से भी जोड़ा जाए।

इस संबंध में राज्य के विशेष सचिव विनोद कुमार ने 28 जून को एक औपचारिक अधिसूचना जारी की। इसमें यूपी सरकार ने घोषणा की कि गोंडा, बस्ती, प्रतापगढ़, मिर्जापुर और मैनपुरी में स्थित कॉलेजों को नए नाम दिए गए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा लिए गए इस फैसले को राज्यपाल की मंजूरी के बाद अब औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने अपने एक्स हैंडल पर भी पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी दी।

Also readUPPSC PCS Mains 2024: यूपी पीसीएस मेंस आज से शुरू; जानें रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम गाइडलाइंस, जरूरी दस्तावेज

UP Engineering Colleges: इन कॉलेजों के बदले गए नाम

यूपी सरकार द्वारा 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम बदले गए हैं, जिनकी सूची नीचे तालिका में दी गई है-

इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम

परिवर्तित नाम

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रतापगढ़

भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रतापगढ़

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मिर्जापुर

सम्राट अशोक, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मिर्जापुर

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बस्ती

भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बस्ती

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा

मां पाटेश्वरी देवी, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी

लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications