MANIT Bhopal के हॉस्टल में खाना खाने से दो दर्जन से ज्यादा छात्र बीमार, फूड सेफ्टी टीम ने की जांच

छात्रों ने छात्रावास के भोजन की कथित खराब गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की, लेकिन प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई बदलाव नहीं हुआ।

संस्थान के सूत्रों ने बताया कि खाना खाने से बीमार हुए दो दर्जन से ज़्यादा छात्रों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। (इमेज-आधिकारिक फेसबुक अकाउंट)
संस्थान के सूत्रों ने बताया कि खाना खाने से बीमार हुए दो दर्जन से ज़्यादा छात्रों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। (इमेज-आधिकारिक फेसबुक अकाउंट)

Santosh Kumar | April 14, 2025 | 01:59 PM IST

नई दिल्ली: मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) भोपाल के छात्रावास मेस में शनिवार (12 अप्रैल) को खाना खाने से कई छात्र बीमार हो गए। संस्थान के सूत्रों ने बताया कि खाना खाने से बीमार हुए दो दर्जन से ज़्यादा छात्रों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इस संबंध में मैनिट के निदेशक प्रोफेसर केके शुक्ला ने कहा, "मैंने 'चीफ़ वार्डन' और डॉक्टर से बात की है।

निदेशक ने बताया कि कुछ छात्र डायरिया से पीड़ित थे। डॉक्टरों ने उन्हें संस्थान में ही दवाइयां दीं। पांच-सात छात्र जो बहुत कमजोर महसूस कर रहे थे, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब वे सभी वापस आ गए हैं।

MANIT Bhopal News: निदेशक को मामले की जानकारी नहीं

निदेशक प्रोफेसर केके शुक्ला ने कहा कि वे शहर से बाहर थे इसलिए उन्हें पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल मैनिट के अधिकारी ही कारण बता सकते हैं क्योंकि कई लोगों ने खाना खाया था लेकिन कुछ ही बीमार हुए।

प्रभावित छात्रों में से ज़्यादातर छात्र प्रथम वर्ष के छात्र थे। उन्हें उल्टी, पेट दर्द और सिर दर्द जैसी समस्याएं थीं, जिसके कारण उन्हें निजी अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। मैनिट के पीआरओ राहुल तिवारी ने बताया कि कुछ छात्रों ने पेट दर्द की शिकायत की।

Also readJEE Main 2025: एमएएनआईटी भोपाल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर, फीस

छात्रावास के भोजन की खराब गुणवत्ता

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पीआरओ ने कहा कि छात्रों ने छात्रावास के भोजन की कथित खराब गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की थी और प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ।

अधिकारियों ने कल देर रात बताया कि बीमार हुए सभी छात्र फिलहाल स्थिर हैं। घटना के बाद खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने छात्रावास के मेस का निरीक्षण किया और विश्लेषण के लिए खाद्य पदार्थ के नमूने एकत्र किए।

इनपुट-पीटीआई

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications