JEE Main 2025: एमएएनआईटी भोपाल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर, फीस

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से जारी विवरण के अनुसार 304 शहरों (भारत के बाहर 15 शहरों सहित) के 618 केंद्रों पर जेईई मेन 2025 जनवरी सेशन परीक्षा का आयोजन किया गया था।

एमएएनआईटी भोपाल में पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को एनआईटी द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी और उसके बाद इंटरव्यू देना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
एमएएनआईटी भोपाल में पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को एनआईटी द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी और उसके बाद इंटरव्यू देना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 18, 2025 | 06:29 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन जनवरी सेशन पेपर 1 बीई, बीटेक का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

एनटीए ने जेईई मेन पेपर 2 बी-आर्क और बी-प्लानिंग की प्रोविजनल आंसर की भी 13 फरवरी को जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब फाइनल आंसर की और रिजल्ट का इतजार कर रहे हैं।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से जारी विवरण के अनुसार 304 शहरों (भारत के बाहर 15 शहरों सहित) के 618 केंद्रों पर जेईई मेन 2025 जनवरी सेशन परीक्षा का आयोजन किया गया था।

जेईई मेन परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को देश की आईआईटीज में प्रवेश मिलता है, जबकि जो उम्मीदवार आईआईटी में एडमिशन लेने से चूक जाते हैं, उनके पास एनआईटीज में प्रवेश लेने का मौका रहता है। आज हम बात कर रहे हैं एमएएनआईटी भोपाल के बारे में...

JEE Main 2025: एमएएनआईटी भोपाल में बीटेक कोर्सेस

  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • मटेरियल्स साइंस एंड धातुकर्म (Metallurgical) इंजीनियरिंग

JEE Main 2025: एमएएनआईटी भोपाल फीस स्ट्रक्चर

  • कॉशन मनी - 5,000 रुपये
  • एक बार की फीस - 8,000 रुपये
  • ट्यूशन शुल्क (प्रति सेमेस्टर) 62,500 रुपये
  • अन्य शुल्क (प्रति सेमेस्टर) 8,000 रुपये
  • कुल फीस - 83,500 रुपये

JEE Main 2025: ब्रान्चवाइज संभावित कटऑफ पर्सेंटाइल (ओएस कैटेगरी)

शाखा का नाम
संभावित जेईई मेन कटऑफ पर्सेंटाइल (ओएस श्रेणी)
कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग
99.4 से 99.45 पर्सेंटाइल
गणित और डेटा साइंस
99 से 99.05 पर्सेंटाइल
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग
99 से 99.05 पर्सेंटाइल
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
98.6 से 98.65 पर्सेंटाइल
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
98 से 98.05 पर्सेंटाइल
केमिकल इंजीनियरिंग
97.65 से 97.7 पर्सेंटाइल
सिविल इंजीनियरिंग
97.3 से 97.35 पर्सेंटाइल
मटेरियल साइंस और मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग
97 से 97.05 पर्सेंटाइल

JEE Main 2025: ब्रान्चवाइज संभावित कटऑफ पर्सेंटाइल (एचएस कैटेगरी)

शाखा का नाम
अपेक्षित जेईई मेन कटऑफ पर्सेंटाइल (एचएस श्रेणी)
कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग
99.25 से 99.3 पर्सेंटाइल
गणित और डेटा साइंस
98.9 से 98.95 पर्सेंटाइल
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग
98.8 से 98.85 पर्सेंटाइल
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
98.55 से 98.6 पर्सेंटाइल
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
97.65 से 97.7 पर्सेंटाइल
रासायनिक इंजीनियरिंग
97.4 से 97.45 पर्सेंटाइल
सिविल इंजीनियरिंग
97.15 से 97.2 पर्सेंटाइल
मटेरियल साइंस और मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग
96.8 से 96.9 पर्सेंटाइल

JEE Main 2025: एमएएनआईटी में एडमिशन

एनआईटी भोपाल में विभिन्न यूजी (बी.टेक, बी.प्लान, बी.आर्क) और पीजी पाठ्यक्रमों (एमबीए, एमसीए, एम.टेक और एम.प्लान) और रिसर्च कार्यक्रमों (पीएचडी) में प्रवेश संस्थान द्वारा स्वीकृत राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं पर आधारित है। कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बी.टेक (सीएसई) एनआईटी भोपाल का प्रमुख पाठ्यक्रम है। कार्यक्रम में प्रवेश जेईई मुख्य प्रवेश परीक्षा और उसके बाद जोसा काउंसलिंग के माध्यम से किया जाता है।

Also read JEE Main 2025: एनआईटी वरंगल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? पात्रता मानदंड, कटऑफ जानें

JEE Main 2025: प्लेसमेंट ड्राइव

एमएएनआईटी भोपाल में उच्चतम पैकेज 82.0 एलपीए था, जबकि पिछले वर्ष के प्लेसमेंट ड्राइव के अनुसार औसत पैकेज 15.6 एलपीए था। प्रमुख रिक्रूटर्स में सैमसंग, रिलायंस, टाटा, डेलॉइट, अमेज़ॅन, ज़ोमैटो, माइक्रोसॉफ्ट, महिंद्रा और एयरटेल शामिल हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications