MGU CAT 2024: महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि कल, एग्जाम डेट जानें
एमजीयू सीएटी 2024 प्रवेश परीक्षा 17 और 18 मई को आयोजित की जाएगी। एमजीयू सीएटी 2024 एडमिट कार्ड 10 मई से उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | May 7, 2024 | 04:48 PM IST
नई दिल्ली: महात्मा गांधी विश्वविद्यालय (एमजीयू) द्वारा महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 (एमजीयू सीएटी 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी 8 मई को बंद कर दी जाएगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cat.mgu.ac.in पर जाकर अंतिम तिथि तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
एमजीयू सीएटी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1,200 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा केरल के एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को एकल विकल्प के रूप में सूचीबद्ध प्रत्येक कार्यक्रम या कार्यक्रमों के समूह के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 100 अमेरिकी डॉलर है।
उम्मीदवारों को अधिकतम चार अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए केवल एक आवेदन फॉर्म भरने की अनुमति होगी। एमजीयू सीएटी 2024 आवेदन की अंतिम तिथि शुरुआत में 30 मार्च तय की गई थी। हालाँकि, बाद में इसे बढ़ाकर 5 मई कर दिया गया था और अब 8 मई तक बढ़ा दिया गया।
एमजीयू सीएटी 2024 प्रवेश परीक्षा 17 और 18 मई को आयोजित की जाएगी। महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी सीएटी एग्जाम 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 10 मई को एमजीयू सीएटी हाल टिकट 2024 जारी होगा। एमजीयू सीएटी एडमिट कार्ड 2024 लॉगिन विवरण की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे।
Also read MGU CAT 2024: महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कॉमन एडमिशन टेस्ट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 मई तक बढ़ाई गई
एमजीयू कैट 2024 का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के लिए तीन सत्रों में किया जाएगा। पहला सत्र सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरा सत्र सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगा। इसके अलावा तीसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
Mahatma Gandhi University Common Admission Test 2024: आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार एमजीयू कैट 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
- एमजीयू की आधिकारिक वेबसाइट cat.mgu.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर, ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ टैब पर विजिट करें।
- अब, विवरण दर्ज करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- उम्मीदवार कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
MGU CAT 2024: प्रोग्राम
एमजीयू कैट 2024 एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक), मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) सहित अन्य पोस्ट ग्रेजुएट (स्नातकोत्तर) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें