Maharashtra NEET UG Counselling 2024: महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी
महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार 27 अगस्त से 29 अगस्त के बीच विकल्प भर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | August 27, 2024 | 08:38 AM IST
नई दिल्ली: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य मेडिकल प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट medical2024.mahacet.org पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।
महाराष्ट्र नीट यूजी प्रोविजनल मेरिट सूची पीडीएफ में नीट अखिल भारतीय रैंक (AIR), नीट रोल नंबर, सीईटी सेल ऑनलाइन फॉर्म नंबर, उम्मीदवार का नाम, लिंग, श्रेणी, एनआरआई स्थिति और विशेष आरक्षण का विवरण दिया गया है। सीईटी सेल ने मेरिट सूची के साथ ही काउंसलिंग के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी है।
काउंसलिंग अधिकारी आज यानी 27 अगस्त को ग्रुप ए - एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए प्रोविजनल सीट मैट्रिक भी जारी करेंगे। काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, पंजीकृत उम्मीदवार 27 अगस्त से 29 अगस्त के बीच विकल्प भर सकेंगे। वहीं, राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा।
महाराष्ट्र नीट यूजी राउंड 1 प्रोविजनल मेरिट सूची के अनुसार, कुल 59,132 उम्मीदवारों ने एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीपीटीएच, बीओटीएच, बीएएसएलपी और बी (पी एवं ओ) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किया था। जिनमें से कुल 55,781 अभ्यर्थी एमबीबीएस, बीडीएस प्रवेश के लिए पात्र पाए गए हैं।
Maharashtra NEET UG counselling merit list 2024: कैसे जांचें?
महाराष्ट्र नीट यूजी मेरिट सूची 2024 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट medical2024.mahacet.org पर विजिट करें।
- “NEET UG 2024 के MBBS, BDS पाठ्यक्रम (ग्रुप A) के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की प्रोविजनल मेरिट सूची” लिंक पर क्लिक करें।
- एमबीबीएस, बीडीएस मेरिट सूची पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
- सूची में अपना नाम खोजें और भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें।
AYUSH NEET UG Counselling Schedule 2024: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग कार्यक्रम
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर 28 अगस्त से शुरू होगी। राउंड 1 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर है। सीट आवंटन परिणाम 5 सितंबर को जारी किया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें