Maharashtra NEET UG Counselling 2024: महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी
महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार 27 अगस्त से 29 अगस्त के बीच विकल्प भर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | August 27, 2024 | 08:38 AM IST
नई दिल्ली: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य मेडिकल प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट medical2024.mahacet.org पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।
महाराष्ट्र नीट यूजी प्रोविजनल मेरिट सूची पीडीएफ में नीट अखिल भारतीय रैंक (AIR), नीट रोल नंबर, सीईटी सेल ऑनलाइन फॉर्म नंबर, उम्मीदवार का नाम, लिंग, श्रेणी, एनआरआई स्थिति और विशेष आरक्षण का विवरण दिया गया है। सीईटी सेल ने मेरिट सूची के साथ ही काउंसलिंग के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी है।
काउंसलिंग अधिकारी आज यानी 27 अगस्त को ग्रुप ए - एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए प्रोविजनल सीट मैट्रिक भी जारी करेंगे। काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, पंजीकृत उम्मीदवार 27 अगस्त से 29 अगस्त के बीच विकल्प भर सकेंगे। वहीं, राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा।
महाराष्ट्र नीट यूजी राउंड 1 प्रोविजनल मेरिट सूची के अनुसार, कुल 59,132 उम्मीदवारों ने एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीपीटीएच, बीओटीएच, बीएएसएलपी और बी (पी एवं ओ) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किया था। जिनमें से कुल 55,781 अभ्यर्थी एमबीबीएस, बीडीएस प्रवेश के लिए पात्र पाए गए हैं।
Maharashtra NEET UG counselling merit list 2024: कैसे जांचें?
महाराष्ट्र नीट यूजी मेरिट सूची 2024 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट medical2024.mahacet.org पर विजिट करें।
- “NEET UG 2024 के MBBS, BDS पाठ्यक्रम (ग्रुप A) के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की प्रोविजनल मेरिट सूची” लिंक पर क्लिक करें।
- एमबीबीएस, बीडीएस मेरिट सूची पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
- सूची में अपना नाम खोजें और भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें।
AYUSH NEET UG Counselling Schedule 2024: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग कार्यक्रम
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर 28 अगस्त से शुरू होगी। राउंड 1 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर है। सीट आवंटन परिणाम 5 सितंबर को जारी किया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय