NEET PG Result 2024: नीट पीजी परिणाम में चंड़ीगढ़ के 23 वर्षीय डॉक्टर वैभव गर्ग ने किया टॉप

एचटी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीट पीजी 2024 परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 1 (AIR-1) के साथ डॉ गर्ग ने देश भर में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

डॉ वैभव गर्ग दिल्ली के किसी भी टॉप कॉलेज से एमडी मेडिसिन करना चाहते हैं। (स्त्रोत- लिंक्डइन/डॉ वैभव गर्ग)
डॉ वैभव गर्ग दिल्ली के किसी भी टॉप कॉलेज से एमडी मेडिसिन करना चाहते हैं। (स्त्रोत- लिंक्डइन/डॉ वैभव गर्ग)

Abhay Pratap Singh | August 27, 2024 | 07:43 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा 23 अगस्त 2024 को घोषित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातकोत्तर 2024 (NEET PG 2024) परिणाम में चंड़ीगढ़ के डॉक्टर वैभव गर्ग ने टॉप किया है। डॉ. वैभव ने हाल ही में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) से एमबीबीएस की डिग्री पूरी की है।

एचटी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीट पीजी 2024 परीक्षा में डॉ वैभव गर्ग ने अखिल भारतीय रैंक 1 (AIR-1) के साथ देश भर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। 23 वर्षीय अभ्यर्थी डॉ वैभव गर्ग ने नीट पीजी 2024 में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। वह जीरकपुर के ढकोली के रहने वाले हैं।

डॉ वैभव गर्ग ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ में की है। सेक्टर 26 स्थित सेंट जॉन्स हाई स्कूल से कक्षा 10वीं और श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेजिएट पब्लिक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की है। डॉ गर्ग ने आगे बताया कि मानव शरीर के बारे में अधिक जानने की जिज्ञासा ही 12वीं के बाद चिकित्सा को बढ़ावा देने का मुख्य कारण था।

Also readNEET PG Admission 2024: नीट पीजी व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 30 अगस्त को nbe.edu.in पर होंगे जारी

इससे पहले, साल 2018 में डॉ वैभव गर्ग ने NEET UG परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 69 (AIR 69) हासिल की थी। डॉ गर्ग दिल्ली के किसी भी टॉप कॉलेज से एमडी मेडिसिन करना चाहते हैं। वहीं, एम्स पीजी पाठ्यक्रमों के लिए अपनी परीक्षा नवंबर के आसपास आयोजित करेगा। वह इसमें भी शामिल होना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि, “एमबीबीएस का पूरा पांचवां साल इस परीक्षा की तैयारी के लिए समर्पित होना चाहिए। हमारे पास इंटर्नशिप भी है, लेकिन कुछ छात्र इंटर्नशिप खत्म होने के बाद तैयारी शुरू करना पसंद करते हैं, जिससे उन्हें नुकसान होता है।” उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से दूर रहना ही उनकी सफलता का मंत्र है।

नीट पीजी टॉपर वैभव गर्ग ने कहा, “ईश्वर ने मानव शरीर को एक शक्तिशाली मशीन बनाया है और शुरू से ही मुझे यह जानने में दिलचस्पी थी कि यह मशीन कैसे काम करती है।” नीट पीजी की तैयारी के बारे में बात करते हुए गर्ग ने कहा कि शुरुआत में इंटर्नशिप के चलते केवल 3-4 घंटे पढ़ाई के लिए मिलते थे, लेकिन बाद में उन्होंने 12 घंटे पढ़ाई शुरू कर दी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications