Abhay Pratap Singh | August 23, 2024 | 08:29 AM IST | 2 mins read
आयुष नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर 2 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
नई दिल्ली: आयुष प्रवेश केंद्रीय काउंसलिंग समिति (AACCC) ने आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, सोवा रिग्पा और होम्योपैथी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2024 कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। शेड्यूल के अनुसार, आयुष नीट यूजी काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू की जाएगी।
राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा - स्नातक 2024 (NEET UG 2024) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। राउंड 1 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 2 सितंबर तय की गई है। सीट आवंटन परिणाम 5 सितंबर को घोषित किया जाएगा।
आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी द्वारा आयुष पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग का आयोजन चार राउंड यानी राउंड-1, राउंड-2, राउंड-3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार समिति की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के अनुसार काउंसलिंग तिथियों की जांच कर सकते हैं: