Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग का प्रबंधन अध्ययन संकाय में विलय
उच्च शिक्षा विभाग ने वाणिज्य संकाय के 'व्यापार प्रशासन विभाग' को 'प्रबंध अध्ययन' संकाय में मिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
Santosh Kumar | July 26, 2024 | 10:30 PM IST
नई दिल्ली: लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रबंध अध्ययन संकाय के गठन की प्रक्रिया को राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने 16 नवंबर 2023 को पत्र लिखकर वाणिज्य संकाय के 'बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग' का नाम बदलकर 'प्रबंध विभाग' करने तथा इसे नए प्रबंध अध्ययन संकाय के अंतर्गत शामिल करने का अनुरोध करते हुए प्रस्ताव पर राज्य सरकार से मंजूरी मांगी थी।
इस पर विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने विश्वविद्यालय के पत्र का जवाब देते हुए लिखा, "उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा 49 और 50 के अनुसार विश्वविद्यालय की परिनियमावली में 'प्रबंध अध्ययन संकाय' का नाम प्रतिस्थापित करने की प्रक्रिया विश्वविद्यालय की स्वायत्तता के अंतर्गत आती है और इसके लिए राज्य सरकार की सहमति की आवश्यकता नहीं होती है।"
इस प्रस्ताव पर विचार करते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने वाणिज्य संकाय के 'व्यापार प्रशासन विभाग' को 'प्रबंध अध्ययन' संकाय में विलय करने के प्रस्ताव पर अपनी अनापत्ति दे दी है। इस कदम से विश्वविद्यालय में प्रबंधन अध्ययन के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खुलेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "लखनऊ विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि इस बार प्रबंधन अध्ययन के एक नए संकाय की स्थापना के रूप में सामने आई है, जिसमें मौजूदा व्यापार प्रशासन विभाग को एफएमएसएलयू में प्रबंधन विभाग के रूप में विलय कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को बधाई।"
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET 2025: एनटीए जल्द जारी करेगा नीट का एग्जाम कैलेंडर, जानें ऑफिशियल वेबसाइट और डाउनलोड लिंक
- JEE Main 2025: जेईई मेन पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज अपेक्षित अंक
- CAT 2024: एमबीए में एडमिशन के लिए कैट के अलावा क्या विकल्प हैं? जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT Exam 2025: क्लैट में कम स्कोर के बावजूद इन भारतीय लॉ कॉलेजों में मिल सकता है दाखिला, जानें कोर्स, पात्रता
- CLAT 2025 Exam Analysis: क्लैट परीक्षा का कठिनाई स्तर 'आसान से मध्यम', छात्रों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
- CLAT Exam 2025: भारत के टॉप एनएलयू में एडमिशन के लिए श्रेणीवार क्लैट कटऑफ जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया