Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, 47 शहरों में 16वां रोजगार मेला आयोजित

Santosh Kumar | July 12, 2025 | 11:32 AM IST | 1 min read

पीएम ने कहा कि आज 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं और अब तक लाखों युवाओं को सरकार में स्थायी नौकरियां मिल चुकी हैं।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी किया। (इमेज-एक्स/@BJP4India)
इस अवसर पर पीएम मोदी ने नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी किया। (इमेज-एक्स/@BJP4India)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (12 जुलाई) 16वें रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को 51,000 से ज़्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर पीएम मोदी ने नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी किया। रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की पीएम की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वें रोजगार मेले के अवसर पर देश के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी उपलब्ध कराना है और यह अभियान निरंतर जारी है।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर नए रोजगार सृजित

पीएम ने कहा कि आज 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं और अब तक लाखों युवाओं को भारत सरकार में स्थायी नौकरियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर नए रोजगार सृजित हो रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस सेक्टर को और मजबूत करने के लिए इस साल के बजट में 'मिशन मैन्युफैक्चरिंग' की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे कोई भी विभाग हो या कोई भी काम हो, सभी का उद्देश्य देश सेवा ही है।

Also readउच्च शिक्षा में 2035 तक 50% जीईआर का लक्ष्य, धर्मेंद्र प्रधान बोले—एनईपी 2020 के पंच संकल्प होंगे मार्गदर्शक

निजी क्षेत्र में भी बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

प्रधानमंत्री ने नए कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि उन्हें जनता की सेवा करने का एक अच्छा अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार निजी क्षेत्र में भी नए रोज़गार के अवसर पैदा करने पर काम कर रही है।

हाल ही में सरकार ने "एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम" शुरू की है। सरकार ने इस योजना के लिए लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा है और इससे लगभग 3.5 करोड़ नए रोज़गार पैदा होने की उम्मीद है।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications