पीएम ने कहा कि आज 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं और अब तक लाखों युवाओं को सरकार में स्थायी नौकरियां मिल चुकी हैं।
Santosh Kumar | July 12, 2025 | 11:32 AM IST
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (12 जुलाई) 16वें रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को 51,000 से ज़्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर पीएम मोदी ने नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी किया। रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की पीएम की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वें रोजगार मेले के अवसर पर देश के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी उपलब्ध कराना है और यह अभियान निरंतर जारी है।
पीएम ने कहा कि आज 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं और अब तक लाखों युवाओं को भारत सरकार में स्थायी नौकरियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर नए रोजगार सृजित हो रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इस सेक्टर को और मजबूत करने के लिए इस साल के बजट में 'मिशन मैन्युफैक्चरिंग' की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे कोई भी विभाग हो या कोई भी काम हो, सभी का उद्देश्य देश सेवा ही है।
प्रधानमंत्री ने नए कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि उन्हें जनता की सेवा करने का एक अच्छा अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार निजी क्षेत्र में भी नए रोज़गार के अवसर पैदा करने पर काम कर रही है।
हाल ही में सरकार ने "एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम" शुरू की है। सरकार ने इस योजना के लिए लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा है और इससे लगभग 3.5 करोड़ नए रोज़गार पैदा होने की उम्मीद है।
इस निर्णय के अनुसार, भविष्य में बीपीएससी द्वारा जारी किए जाने वाले सभी विज्ञापनों में यह आरक्षण लागू होगा। यहां तक कि जिन विज्ञापनों के परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं, उनमें भी यह आरक्षण नियम तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
Santosh Kumar