JoSAA Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम josaa.nic.in पर जारी, 29 जून तक करें रिपोर्ट

Santosh Kumar | June 25, 2025 | 05:22 PM IST | 2 mins read

जोसा काउंसलिंग राउंड 2 के लिए सीट वापसी या निकास 26 जून सुबह 10 बजे शुरू होगा और 30 जून को शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।

जोसा राउंड 2 रिपोर्टिंग, दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया 29 जून तक जारी रहेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने जोसा काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। जोसा काउंसलिंग 2025 में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने जेईई मेन या एडवांस्ड लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपनी आवंटित सीटें सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

जोसा राउंड 2 रिपोर्टिंग, दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया 29 जून तक जारी रहेगी। काउंसलिंग का उपयोग आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए अभ्यर्थियों को 29 जून शाम 5 बजे तक शुल्क का भुगतान करना होगा, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे तथा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। ऐसा न करने पर उनकी सीट रद्द की जा सकती है।

JoSAA Counselling 2025: सीट स्वीकृति शुल्क

अभ्यर्थियों को 30,000 रुपये की आवश्यक सीट स्वीकृति फीस का भुगतान करना होगा। यदि फीस जमा करने में कोई समस्या आती है तो जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने समाधान के लिए 30 जून 2025 की तिथि निर्धारित की है।

वहीं, दस्तावेज सत्यापन के दौरान यदि कोई प्रश्न पूछा जाता है तो उसका उत्तर 1 जुलाई 2025 तक देना जरूरी है। राउंड 2 के लिए सीट वापसी या निकास 26 जून सुबह 10 बजे शुरू होगा और 30 जून को शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।

Also read COMEDK UGET 2025 Counselling: कॉमेडके यूजीईटी राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि 30 जून तक बढ़ी

JoSAA 2025 Counselling: राउंड 3 का शेड्यूल

उम्मीदवार जोसा काउंसलिंग 2025 राउंड 3 का शेड्यूल नीचे तालिका में देख सकते हैं-

डेट टाइम

प्रक्रिया का विवरण

2 जुलाई

सुबह 10 बजे

सीट अलॉटमेंट

2 जुलाई

शाम 5 बजे तक

ऑनलाइन रिपोर्टिंग: फीस भुगतान / दस्तावेज़ अपलोड / क्वेरी का जवाब (यदि आवश्यक हो)

4 जुलाई

शाम 5 बजे तक

फीस भुगतान की अंतिम तारीख

5 जुलाई

शाम 5 बजे तक

फीस से जुड़ी समस्याओं का समाधान / क्वेरी का अंतिम उत्तर

2 से 4 जुलाई

शाम 5 बजे तक

सीट वापसी या प्रक्रिया से बाहर निकलने की शुरुआत और समाप्ति

5 जुलाई

शाम 5 बजे तक

सीट वापसी क्वेरी का अंतिम उत्तर देने की तारीख

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]