JNUSU Election 2024: जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी, भड़काऊ भाषण पर प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा। वोटों की गिनती रात 9 बजे शुरू होगी और अंतिम परिणाम 24 मार्च को घोषित किया जाएगा।
Santosh Kumar | March 22, 2024 | 04:48 PM IST
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव के लिए सुबह से ही वोटिंग जारी है। इस बीच, जेएनयू प्रशासन ने जेएनयू परिसर में भड़काऊ भाषण देने धार्मिक नारे और पोस्टर लगाने की घटना पर संज्ञान लिया है और सुरक्षा शाखा को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
बता दें कि 21 मार्च को जेएनयूएसयू चुनाव की प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कुछ छात्रों ने कथित तौर पर नारे लगाए थे जिससे दूसरों की भावनाएं आहत हुईं। जिसके बाद प्रशासन ने विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से शांतिपूर्ण जेएनयूएसयू चुनाव कराने और परिसर के वातावरण को प्रदूषित करने से बचने का आग्रह किया है।
चुनाव के चलते कैंपस में आदर्श आचार संहिता लागू है। पूरी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक द्वारा की जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए, जेएनयू प्रशासन और कुलपति ने सुरक्षा शाखा को तुरंत मामले को देखने और अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। जेनयू रजिस्ट्रार राकेश कुमार के मुताबिक, जेएनयू प्रशासन ने इस तरह की घटना को अस्वीकार्य बताया है।
Also read JNU Elections 2024: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 4 साल बाद छात्रसंघ चुनाव, देखें शेड्यूल
भड़काऊ नारे लगाने पर कार्रवाई
बता दें कि छात्र राष्ट्रीय जनता दल (सीजेआरडी) ने 21 मार्च को अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की बहस के दौरान कथित तौर पर 'हवा में उड़ गए जय श्री राम' का नारा लगाया था, जिससे विवाद पैदा हो गया। बाद में आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सीजेआरडी की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार प्रियंका भारती ने कहा, ''जय श्री राम'' कोई धार्मिक नारा नहीं बल्कि एक राजनीतिक नारा है, जिसका इस्तेमाल भाजपा ने देश में सांप्रदायिकता फैलाने के लिए करती है।"
इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्रार ने सभी वर्गों से परिसर के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने से बचने की अपील की है। जेएनयूएसयू को शांतिपूर्वक चुनाव कराने में सहयोगात्मक रवैया अपनाने को कहा गया है।
बता दें कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 5:30 बजे तक चलेगा। छात्र बड़ी संख्या में चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। रात 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और 24 मार्च को अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।
अगली खबर
]ICAI CA May Exam Rescheduled: लोकसभा चुनाव के चलते सीए इंटर, फाइनल परीक्षा तिथि में बदलाव, देखें नया शेड्यूल
आईसीएआई ने यह फैसला लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया है। जो उम्मीदवार मई 2024 में चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर तारीखें देख सकते हैं।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें