Trusted Source Image

BPSC 70th Interview Date: बीपीएससी 70वीं सीसीई इंटरव्यू डेट bpsc.bihar.gov.in पर घोषित, 21 जनवरी से होगा शुरू

Saurabh Pandey | January 3, 2026 | 03:44 PM IST | 1 min read

बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी कर दिया गया है। मेरिट सूची में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं, जिन्होंने मुख्य लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग का लक्ष्य बिहार सिविल सेवाओं के विभिन्न पदों पर कुल 2,035 रिक्तियों को भरना है। (आधिकारिक वेबसाइट)
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग का लक्ष्य बिहार सिविल सेवाओं के विभिन्न पदों पर कुल 2,035 रिक्तियों को भरना है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने एकीकृत 70वीं मुख्य परीक्षा 2025 में शामिल सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से इंटरव्यू डेट देख सकते हैं।

बीपीएससी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक एकीकृत 70वीं परीक्षा के लिए इंटरव्यू 21 जनवरी 2026 से शुरू होगा।

बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी कर दिया गया है। मेरिट सूची में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं, जिन्होंने मुख्य लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कुल 5,401 उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए चुना गया है और उनके रोल नंबर परिणाम दस्तावेज में हैं।

बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा 25 से 30 अप्रैल, 2025 तक छह दिनों में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा पटना के 32 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

Also read SSC CGL Tier 2 Exam Dates: एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा शेड्यूल ssc.gov.in पर जारी

इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग का लक्ष्य बिहार सिविल सेवाओं के विभिन्न पदों पर कुल 2,035 रिक्तियों को भरना है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications