Trusted Source Image

Jharkhand Kakshpal Recruitment 2025: झारखंड कक्षपाल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 9 जनवरी से शुरू होगा पंजीकरण

Saurabh Pandey | January 3, 2026 | 12:25 PM IST | 2 mins read

जेएसएससी की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, झारखंड कक्षपाल पदों पर भर्ती के लिए कुल 1733 (नियमित + बैकलॉग) रिक्तियां जारी की गई हैं।

झारंखंड कक्षपाल भर्ती परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
झारंखंड कक्षपाल भर्ती परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने कक्षपाल (पुरुष-महिला) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी तक है।

झारखंड कक्षपाल भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क जमा करने तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2026 है।

जेएसएससी कक्षपाल भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को 11 से 13 फरवरी 2026 तक अपने आवेदन पत्र में की गई किसी भी त्रुटि को संशोधित करने का अवसर दिया जाएगा।

Jharkhand Kakshpal Recruitment 2025: आयु सीमा

जेएसएससी कक्षपाल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों को दो वर्ष, अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्गों की महिलाओं को 3 वर्ष, एससी एसटी पुरुष व महिलाओं को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

Jharkhand Kakshpal Vacancy 2025: परीक्षा शुल्क

झारखंड कक्षपाल भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। झारखंड के एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है। बिना परीक्षा शुल्क भुगतान किए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे और वे रद्द किए जा सकेंगें।

Jharkhand Kakshpal Vacancy 2025: रिक्तियों की संख्या

जेएसएससी की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, झारखंड कक्षपाल पदों पर भर्ती के लिए कुल 1733 (नियमित + बैकलॉग) रिक्तियां जारी की गई हैं। रिक्तियों में 1634 पद पुरुषों और 64 पद महिलाओं के लिए हैं। पुरुषों में 165 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए, 413 होमगार्ड के लिए और शेष 1056 अन्य अभ्यर्थियों के लिए हैं।

Also read RSSB Patwari Result 2025: राजस्थान पटवारी पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन के लिए अतिरिक्त विचारित सूची जारी

Jharkhand Kakshpal Exam 2025: परीक्षा के चरण

झारंखंड कक्षपाल भर्ती परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। परीक्षा निम्नलिखित तीन चरणों में ली जाएगी-

  1. शारीरिक मापदण्ड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा
  2. लिखित परीक्षा
  3. चिकित्सीय जांच परीक्षा

शारीरिक मापदण्ड (सीने की माप) / दक्षता परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा के लिए पात्र होंगे। नियुक्ति पर्षद के माध्यम से अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (1 मील की दौड़) आयोजित की जाएगी।

शारीरिक मापदण्ड (सीने की माप) / दक्षता परीक्षा में उतीर्ण होना अनिवार्य है। यह परीक्षा अर्हक (Qualifying) परीक्षा है जिसमें कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

Jharkhand Kakshpal Vacancy 2025: शारीरिक मापदंड कक्षपाल (पुरुष)

कैटेगरी
ऊंचाई (सेमी.)
सीना (सेमी.) फुलाकर
अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2)
न्यूनतम 160
न्यूनतम 81
अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति
न्यूनतम 155
न्यूनतम 79

Jharkhand Kakshpal Vacancy 2025: शारीरिक दक्षता परीक्षा

श्रेणी
दूरी
समय
पुरुषों के लिए
1 मील (1600 मीटर)
6 मिनट
महिलाओं के लिए
1 मील (1600 मीटर)
10 मिनट
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications