Trusted Source Image

RSSB Patwari Result 2025: राजस्थान पटवारी दस्तावेज सत्यापन के लिए अतिरिक्त अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट, कटऑफ अंक जारी

Santosh Kumar | January 2, 2026 | 10:48 PM IST | 1 min read

राजस्थान आरएसएसबी पटवारी भर्ती 2025 अभियान के तहत नॉन-शेड्यूल्ड और शेड्यूल्ड दोनों क्षेत्रों में कुल 3705 पटवारी पदों को भरना है।

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर कटऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर कटऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) ने पटवारी भर्ती 2025 के लिए अतिरिक्त शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की घोषणा की है। यह उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है जो मुख्य मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं थे, लेकिन अब उन्हें एक और मौका दिया जाएगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। कटऑफ मार्क्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं।

राजस्थान पटवारी भर्ती अभियान के तहत नॉन-शेड्यूल्ड और शेड्यूल्ड दोनों क्षेत्रों में कुल 3705 पटवारी पदों को भरना है। पटवारी लिखित परीक्षा 17 अगस्त को हुई, जिसके बाद नतीजे और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया हुई।

एडिशनल लिस्ट में शामिल कैंडिडेट्स को डीवी के लिए आना होगा। उन्हें ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स जैसे एजुकेशनल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण, उम्र का प्रूफ और फोटो आईडी, साथ ही उनकी फोटोकॉपी भी लानी होंगी।

Also readRSSB Patwari Final Result 2025: राजस्थान पटवारी फाइनल रिजल्ट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी, कटऑफ अंक जानें

RSSB Patwari Result 2025: कटऑफ मार्क्स जारी

गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र में एलडीसीपी और एसपी श्रेणी के तहत पर्याप्त संख्या में पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण, पहले जारी की गई 3 दिसंबर की कट-ऑफ सूची के अलावा कुछ और अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।

इसके तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र में एलडीसीपी श्रेणी के 250 और एसपी श्रेणी के 100 अभ्यर्थियों को, जबकि अनुसूचित क्षेत्र में एलडीसीपी के 20 और एसपी श्रेणी के 25 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच और डीवी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

गैर अनुसूचित क्षेत्र में एलडी/सीपी श्रेणी के लिए कटऑफ अंक 145.5365 और एसपी श्रेणी के लिए 187.4905 निर्धारित है। वहीं अनुसूचित क्षेत्र में एलडी/सीपी श्रेणी का कटऑफ 102.185 और एसपी श्रेणी का कट-ऑफ 119.9934 है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications