Saurabh Pandey | December 31, 2025 | 07:15 PM IST | 1 min read
आरएसएसबी ने फाइनल रिजल्ट 2025 के साथ फाइनल कट ऑफ अंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया पर भी कर दी है।

नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की फाइनल मेरिट लिस्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन में शामिल हुए थे, वे अब मेरिट लिस्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
आरएसएसबी पटवारी भर्ती की दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में अनारक्षित वर्ग से 6366 और आरक्षित वर्ग से 1044 उम्मीदवार शामिल हुए थे। राजस्थान पटवारी भर्ती के तहत कुल 3705 पदों पर नियुक्ति की जानी है।
Also read RSSB Patwari Result 2025: आरएसएसबी पटवारी रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से चेक करें मेरिट लिस्ट पीडीएफ
आरएसएसबी पटवारी भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 8 से 15 दिसंबर 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर अब बोर्ड ने फाइनल चयन लिस्ट अपलोड कर दी है।
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त, 2025 को किया गया था, जबकि रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किया गया था।